सिमडेगा : जिला प्रशासन द्वारा गुटखा, तंबाकू आदि के बिक्री के खिलाफ की गयी छापामारी से दुकानदारों में हड़कंप है. गुरुवार को एसडीओ ने कई दुकानों में छापामारी कर दुकानों में रखे गुटखा को जब्त कर लिया था. किंतु इधर दुकानदारों का कहना है कि छापामारी अभियान चलाने से पहले प्रशासन को सूचना देकर चेतावनी दिया जाना था. दुकानदार इस बात से भी असमंजस में भी हैं कि किस प्रकार के गुटखा पर प्रतिबंध है.
दुकानदारों ने बताया कि छापामारी के दौरान मीठे पान मसाले को भी जब्त कर लिया गया है. दुकानदारों ने बताया कि तंबाकू युक्त गुटखा पर प्रतिबंध लगने के बाद तंबाकुयुक्त गुटखे की बिक्री पूर्व से ही बंद है. वर्तमान में सादा गुटखा की बिक्री की जा रही है. किंतु इसके बावजूद भी छापामारी के दौरान सादा गुटखों को भी जब्त कर लिया गया.
इससे दुकानदार परेशान व हैरान हैं. विशेष रूप से छोटे दुकानदारों को काफी परेशानी हो रही है. उनके रोजी रोटी पर मार पड़ रहा है. दुकानदार जानना चाहते हैं कि सरकार ने किस प्रकार के गुटखे पर प्रतिबंध लगाया है. दुकानदारों में सिगरेट, बीड़ी व खैनी की बिक्री को लेकर भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है.