27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड रूपी घर को सुंदर बनाना है: हेमंत सोरेन

झारखंड मुक्ति मोरचा कार्यशाला सह मिलन समारोह, पूर्व विधायक नियेल तिर्की व बसंत लोंगों ने झामुमो की सदस्यता लीफोटो फाइल:12एसआइएम:14-कार्यक्रम में उपस्थित लोग.प्रतिनिधिसिमडेगा. स्थानीय नगर भवन में झारखंड मुक्ति मोरचा कार्यशाला सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री सह पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष हेमंत सोरेन एवं विशिष्ट अतिथि आदिवासी […]

झारखंड मुक्ति मोरचा कार्यशाला सह मिलन समारोह, पूर्व विधायक नियेल तिर्की व बसंत लोंगों ने झामुमो की सदस्यता लीफोटो फाइल:12एसआइएम:14-कार्यक्रम में उपस्थित लोग.प्रतिनिधिसिमडेगा. स्थानीय नगर भवन में झारखंड मुक्ति मोरचा कार्यशाला सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री सह पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष हेमंत सोरेन एवं विशिष्ट अतिथि आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन, तोरपा विधायक पौलुस सोरेन व गुमला के पूर्व विधायक भूषण तिर्की उपस्थित थे. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने दीप प्रज्वलित कर किया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड रूपी घर को सुंदर बनाना है. पूरा झारखंड ही अपना घर है. इस घर को सुरक्षित बनाने के लिए कृत संकल्प है. राज्य में रहने वाले सभी लोग घर के परिवार हैं. उन्होंने कहा कि यह राज्य वीरों का राज्य है, जिसे हमने लड़ कर प्राप्त किया है. जल, जंगल, जमीन हमें विरासत में मिली है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी मिल कर राज्य का विकास करें. सिर्फ भाषण से काम नहीं चलेगा. कमजोर राजनीतिक हालात के कारण राज्य का विकास नहीं हुआ है. इससे पूर्व घोर विरोधी लोग राज्य चला रहे थे. व्यवस्था बिगड़ने के कारण राज्य का विकास अवरूद्ध था. उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन को मजबूत बनाने की जरूरत है. पुराने साथी घर लौट रहे हैं. कार्यकर्ता अपने कर्तव्यों का निर्वहन सही ढंग से करें. हमारी पार्टी मजबूत हो गयी है. आने वाले विधान सभा चुनाव में पार्टी की जीत होगी. उन्होंने कहा कि राज्य अलग हुए 14 साल हो गये इस दौरान कई सरकारें आयी. किंतु उन्होंने राज्य का विकास नहीं किया. एक साल की हमारी सरकार ने राज्य को लाइन पर लाने का काम किया.आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि भाजपा ने 12 साल राज किया. किंतु राज्य में कोई बदलाव नहीं आया. सिर्फ जनता को गुमराह करने का काम किया गया. उन्होंने कहा कि अच्छे दिन आने की बात कर जनता को ठगा गया है. महंगाई चरम पर है. इस अवसर पर विधायक पौलुस सुरीन, पूर्व विधायक भूषण तिर्की, पूर्व विधायक नियेल तिर्की, पूर्व विधायक बसंत लोंगा, जिला अध्यक्ष लुइस कुजूर आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम का संचालन विनोद पांडेय एवं अमरेंद्र किशोर प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया. धन्यवाद ज्ञापन अनिता कुजूर ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, रोजालिया शांता कंडूलना, राकेश लकड़ा, गौरी प्रसाद सिंह, जिला सचिव गुलरेज अहमद, रणधीर रंजन के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. कार्य्रकम के दौरान पूर्व विधायक नियेल तिर्की व पूर्व विधायक बसंत लोंगा ने अपने कई कार्यकर्ताओं के साथ झारखंड मुक्ति मोरचा की सदस्यता ग्रहण की. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें माला पहना कर स्वागत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें