सिमडेगा : पुलवामा आतंकी हमला में शहीद जवान विजय सोरेंग की पत्नी कर्मेला बा, पिता वृष सोरेंग तथा बेटा अरुण सोरेंग मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय पहुंचे और अनुमंडल पदाधिकारी कुंवर सिंह पाहन से मुलाकात की. एसडीओ के समक्ष कर्मेला ने अपनी बातें रखी. मौके पर बीडीओ शशिंद्र बड़ाइक भी उपस्थित थे.
अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी आश्रितों से भेंट कर पारिवारिक विवाद को समाप्त कराने का आग्रह किया, ताकि शहीद को सम्मान पूर्वक श्रद्धांजलि दी जा सके. पारिवारिक विवाद के कारण सभी आश्रितों को सही तरीके से अनुदान नहीं मिल पा रहा है. इस दौरान सिमडेगा कॉलेज के प्रोफेसर प्रदीप लोहरा तथा प्रो आरएस टेट भी उपस्थित थे. ज्ञात हो कि कर्मेला बा शहीद विजय सोरेंग की पहली पत्नी हैं.