सिमडेगा : जयप्रकाश नारायण उद्यान में राजद की बैठक जिलाध्यक्ष दिनेश बरला की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 16 फरवरी को केलाघाघ डैम परिसर में वनभोज कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया.
मौके पर प्रकाश दास गोस्वामी, मनोज कुमार सिंह, जनक गोप, महानंद बड़ाइक, महेंद्र ग्वाला, धनेश्वर मांझी, सोमरू बड़ाइक, गोपाल मिस्त्री, अमित बड़ाइक, तरुण कुमार भगत, एमरेंसिया कुजूर, प्रदीप टेटे, वीरेंद्र प्रसाद, अमित नायक उपस्थित थे.