22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

63 मामलों का हुआ निबटारा

सिमडेगा : व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधान जिला जज कुमार कमाल ने किया. लोक अदालत में 163 मामलों का निबटारा किया गया. प्रधान जिला जज ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत पर्व का रूप ले चुकी है. इसे […]

सिमडेगा : व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधान जिला जज कुमार कमाल ने किया.

लोक अदालत में 163 मामलों का निबटारा किया गया. प्रधान जिला जज ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत पर्व का रूप ले चुकी है. इसे और भी सुदृढ़ बनाने की जरूरत है. इसे एक आंदोलन का रूप देना है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है.
कोर्ट के प्रति लोगों के दिलों में जो भ्रांतियां हैं, उन्हें दूर करें. विशिष्ट अतिथि एसपी संजीव कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ रहा है. लोग इसका लाभ उठा रहे हैं. जागरूकता भी बढ़ी है. एसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत न्यायिक प्रक्रिया पूरा करने का अच्छा प्रयास है. अधिक से अधिक लोगों को इससे लाभ उठाना चाहिए.
एडीजे मधुरेश कुमार वर्मा ने कहा कि लोक अदालत एक सर्व शक्तिमान संस्था है. लोक अदालत में कोई फीस नहीं लगता. यह एक काफी अच्छा अवसर है, जिसका लाभ लोगों को उठाना चाहिए. कार्यक्रम का संचालन प्राधिकार के सचिव सह सीजेएम आनंदमणि त्रिपाठी ने किया.
इस मौके पर मुख्य रूप से विशिष्ट अतिथि डीएस राजू कच्छप, एसडीजेएम आलोक कुमार, पीपी महेंद्र सिंह, एपीपी अमित श्रीवास्तव, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बसंत प्रसाद, सचिव संजय महतो के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें