23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसी ने पेंशन, तो किसी ने मांगा राशन कार्ड

दूर-दराज से अाये थे फरियादी सिमडेगा : समाहरणालय के सभाकक्ष में सोमवार को जनता दरबार लगाया गया, जहां दूर दराज से आये लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं और समाधान की मांग की. सभी लोगों ने आइटीडीए निदेशक सलन भुईयां एवं जिला जन शिकायत पदाधिकारी रेणु बाला को समस्याओं से संबंधित आवेदन दिया. समस्याओं से अवगत […]

दूर-दराज से अाये थे फरियादी

सिमडेगा : समाहरणालय के सभाकक्ष में सोमवार को जनता दरबार लगाया गया, जहां दूर दराज से आये लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं और समाधान की मांग की. सभी लोगों ने आइटीडीए निदेशक सलन भुईयां एवं जिला जन शिकायत पदाधिकारी रेणु बाला को समस्याओं से संबंधित आवेदन दिया. समस्याओं से अवगत होने के बाद अधिकारियों ने संबंधित विभाग को आवेदन भेज दिया और समाधान करने को कहा.
जनता दरबार में 21 आवेदन आये. जलडेगा के नवाटोली खरवागढ़ा निवासी लीलवती कुमारी एवं दुबराज सिंह ने बताया कि जलडेगा लैंपस में हमदोनों ने 10 हजार व पांच हजार कुल 15 हजार रुपये की राशि जमा की थी, परंतु लैंपस से उक्त राशि की निकासी नहीं हो पा रही है. राशि दिलाने की की मांग की गयी.
कोलेबिरा के अघरमा डुमरीह निवासी राम अवतार लोहरा ने बताया कि मेरी निजी जमीन की मापी सरकारी अमीन से करायी जाये. इसी तरह फिलीसीता डुंगडुंग, सिलबिया तिर्की, सिबी डुंगडुंग ने विधवा पेंशन, सुमराय सोरेंग, मगन कुल्लू, कस्ती देवी ने वृद्धावस्था पेंशन, शिवानी कुमारी ने दिव्यांग पेंशन के लिए आवेदन दिया. जनता दरबार में बिजली, जमीन विवाद, पेंशन, राशन कार्ड आदि से संबंधित आवेदन जमा किये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें