28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तलवारबाजी में स्वर्ण पदक जीत कर सिमडेगा लौटे नेत्र सिंह का भव्य स्वागत

।। रविकांत साहू ।। सिमडेगा : तीन जनवरी से सात जनवरी तक दिल्ली में आयोजित 65वीं एसजीएफआइ राष्‍ट्रीय विद्यालय सिलंबम प्रतियोगिता में झारखंड के खिलाड़ियों ने चार स्वर्ण सहित कुल सात पदक जीते. जिसमे सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सिमडेगा के नेत्र सिंह महापात्रा ने अंडर 14 तलवारबाजी में विभिन्न राज्यों से आये प्रतिभागियों को पराजित […]

।। रविकांत साहू ।।

सिमडेगा : तीन जनवरी से सात जनवरी तक दिल्ली में आयोजित 65वीं एसजीएफआइ राष्‍ट्रीय विद्यालय सिलंबम प्रतियोगिता में झारखंड के खिलाड़ियों ने चार स्वर्ण सहित कुल सात पदक जीते.

जिसमे सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सिमडेगा के नेत्र सिंह महापात्रा ने अंडर 14 तलवारबाजी में विभिन्न राज्यों से आये प्रतिभागियों को पराजित करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया.

पाकरटांड़ प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित गांव ढवठाडामर गांव का नेत्र सिंह महापात्रा सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय सिमडेगा के छात्रावास में रहकर पढ़ाई करता है.

स्वर्ण पदक जीतने के बाद सिमडेगा लौटे नेत्र सिंह का भव्य स्वागत किया गया. उसके आगमन की सूचना पाकर उत्साह से लबरेज विद्यालय परिवार, विद्यार्थी,खेल प्रेमी,उसके माता पिता गांव के सैकड़ो लोग फूलमाला,बुके ,मिठाई आदि लेकर मुख्य पथ इंतजार कर रहे थे. उसके पहुंचते ही लोगों ने नेत्र सिंह को फूल माला से लाद दिया.

साथ ही उसे घोड़े पर बैठा कर स्कूल परिसर तक लाया गया. नेत्र सिंह के साथ आये अन्य तीन प्रतिभागी टिकेश्वर बेसरा,परमानन्द मांझी तथा कुबेर सिंह महापात्रा का भी स्वागत किया गया. इस मौके पर जोरदार आतिशबाजी भी की गयी. आरती करते हुए माथे पर तिलक लगाया गया. लोगों ने मिठाई भी खिलाई.

इससे पूर्व विद्यालय के शिक्षक मनोज प्रसाद निजी वाहन लेकर रांची स्टेशन पहुंचे और सभी प्रतिभागियों को सिमडेगा तक लाया. इस बीच खूंटी,दोडमा,पोकला, कोलेबिरा,बसिया आदि जगहो पर नेत्र सिंह व अन्य प्रतभागियों फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया.

इस मौके पर जिला सिलंबम संघ के मनोज कोनबेगी, कार्यपालक दंडाधिकारी सह पूर्व जिला खेल पदाधिकारी रेणु बाला, नगर परिषद उपाध्यक्ष ओम प्रकाश साहू, प्रधानाचार्य राजेंद्र साहू,वार्ड पार्षद अनिल तिर्की,श्रद्धानन्द बेसरा,हनुमान बोंदिया,मुरारी बामलिया,पूर्व मुखिया सह विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव चन्द्रदेश्वर मुंडा, अध्यक्ष लहरू सिंह,क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष टीपी सिंह ,केंद्रीय सरना समिति के हरीशचंद्र भगत ,विहिप के कौशल राज सिंह देव ,शिक्षक जितेंद्र पाठक,जगरनाथ सिंह,पिता मनोहर सिंह महापात्रा सहित सैकड़ों लोग थे.

इस मौके पर शिशु विद्या मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष लहरू सिंह एवं सचिव चंद्रेश्वर मुंडा ने सामूहिक रूप से घोषणा की रास्ट्रीय स्तर पर पदक जीत कर विद्यालय का नाम रोशन करने वाले नेत्र सिंह का अभी से मैट्रिक तक की पढ़ाई,भोजन ,आवासा एवं कपड़ा का सारा का खर्च विद्यालय परिवार वहन करेगा. साथ ही भविष्य में भी इस विद्यालय के जो भी विद्यार्थी रास्ट्रीय स्तर के खेल में पदक प्राप्त करेंगे उन्हें भी इसी तरह विद्यालय परिवार सुविधा देगा.

इधर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र साहू ने कहा कि नेत्र सिंह की उपलब्धि से खुश होकर सरस्वती शिशु मंदिर चन्दरी चक्रधरपुर के द्वारा ग्यारह हजार रुपये नगद राशि देने की घोषणा की गयी है. उक्त राशि गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें