कोलेबिरा : कोलेबिरा नवाटोली डैम परिसर में चंदन हार्डवेयर, शिव हार्डवेयर, जय माता दी ट्रेडर्स एवं विक्रांत गोस्वामी सीमेंट स्टोर के संयुक्त तत्वावधान में कोणार्क सीमेंट द्वारा राजमिस्त्री सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कोणार्क सीमेंट के सेल्स ऑफिसर शशांक एवं एरिया ऑफिसर समरजीत राय उपस्थित थे.
सम्मेलन में कोलेबिरा प्रखंड के विभिन्न गांव के 100 से अधिक राजमिस्त्रियों ने भाग लिया. सेल्स ऑफिसर शशांक ने कोणार्क सीमेंट के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी. इस अवसर पर राजमिस्त्रियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर चंदन शाह, शिवकुमार साहू, विक्रांत गोस्वामी, सुरेश लोहार, लक्ष्मण सिंह, नंदका प्रधान, वीरेंद्र लोहरा, सुबोध कुमार, विजय कुमार, तेजा सिंह, पीरु सिंह, शेख हुमायूं के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.