ठेठईटांगर :सिमडेगा-राउरकेला मुख्य पथ जर्जर हो गयी है. इससे दुर्घटना की संभावना बन गयी है. सिमडेगा से बिरमितरापुर की दूरी 40 किमी है. उक्त दूरी तय करने में यात्री वाहनों को काफी समय लग जाता है.
सड़क पर छोटे-बड़े कई गड्ढे हो गये हैं. 22 अगस्त को जामपानी में एक ट्रेलर इन गड्ढाें के कारण असंतुलित होकर सड़क किनारे अनिल केरकेट्टा के घर में घुस गया था. वहीं केरया में बाइक सवार दो लोग सड़क पर बने गड्ढे से अनियंत्रित होकर गिर गये थे.