बानो : थाना क्षेत्र के जराकेल देवनदी के समीप मोड़ पर एक ट्रैक्टर ने टेंपों व बाइक को टक्कर मारी. इस घटना में चार लोग घायल हो गये. घायलों में सिमडेगा पतराटोली निवासी विक्रम मांझी व अक्षय मांझी (दोनों चचेरे भाई), पबुड़ा निवासी भीम बड़ाइक व जपकाकोना निवासी घनश्याम सिंह शामिल हैं.
सभी घायलों को रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया.घटना लगभग चार बजे की है. बताया गया कि टेंपो में चालक भीम बड़ाइक व घनश्याम सिंह बानो से कोलेबिरा की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में विपरीत दिशा से विक्रम मांझी व अक्षय मांझी बाइक से गुमला से बानो आ रहे थे. इसी दौरान देवनदी मोड़ के समीप एक ट्रैक्टर ने टेंपो व बाइक में टक्कर मार दी. इस टक्कर में चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पहुंची.
सभी घायलों को 108 नंबर की एबुलेंस से बानो सामुदायिक केंद्र भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने चारों घायलों को रिम्स रेफर कर दिया. व्रिकम मांझी की स्थिति गंभीर है. इंस्पेक्टर अालोक कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर चालक दुर्घटना के बाद भाग निकला. पुलिस ने टेंपो व बाइक को कब्जे में ले लिया है. इधर, दुर्घटना के बाद कुछ देर सड़क जाम हो गयी. बाद में पुलिस ने जाम हटा कर आवागमन चालू कराया.