30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा : नगर परिषद के विभिन्न स्थलों पर लगेगा मॉड्यूलर यूरिनल

रविकांत साहू,सिमडेगा नगर परिषद कार्यालय में आज नगर परिषद बोर्ड की बैठक अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभिन्न योजनाओं व समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में मुख्य रूप से शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु 5 नये टैंकर क्रय करने का निर्णय लिया गया. सहायक सफाई जमादारों को […]

रविकांत साहू,सिमडेगा

नगर परिषद कार्यालय में आज नगर परिषद बोर्ड की बैठक अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभिन्न योजनाओं व समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में मुख्य रूप से शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु 5 नये टैंकर क्रय करने का निर्णय लिया गया. सहायक सफाई जमादारों को चेतावनी के साथ अवधि विस्तार दिया गया.

नगर परिषद कार्यालय के निकट स्थित दीदी कैफेटेरिया पर 6000 मासिक भाड़ा निर्धारण किया गया. बोर्ड की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार नगर परिषद के अधीन चापाकल मरम्मत हेतु कर्मियों को 600 का भुगतान किया जायेगा. सभी वार्ड पार्षदों को स्त्रोत बढ़ाने के लिए कार्य करने का आग्रह बोर्ड की ओर से किया गया.

बोर्ड द्वारा कार पार्किंग के लिए स्थल चयन करने का भी निर्णय लिया गया. शहरी क्षेत्र के मार्केट कॉप्लेक्स चिल्ड्रन पार्क के पास खुदाई की गयी. बोरिंग की जांच करने का भी आदेश दिया गया है. नगर परिषद द्वारा स्वामी विवेकानंद स्थल निर्माण का भी निर्णय लिया गया. इसके लिए प्राक्कलन बनाने का आदेश दिया गया है.

नगर परिषद द्वारा स्थानीय कलाकार किया जायेगा. इसके लिए जेई को प्राक्कलन बनाकर विभाग को सुपुर्द करने का आदेश दिया गया है. शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर यूरिनल की समस्या को देखते हुए जगह-जगह पर मॉड्यूलर यूरिनल बनाने का निर्णय लिया गया. मॉड्यूलर यूरिनल बनाने के लिए सरकार द्वारा राशि उपलब्ध करा दी गयी है.

मछली तालाब के निकट सूखे पेड़ को काटने का आदेश दिया गया. बोर्ड की बैठक में वार्ड पार्षदों से कहा गया कि वह लोग संबंधित वार्ड में विद्युत व ट्रांसफार्मर की आवश्यकता को लेकर एक सूची बनाकर विभाग को सौंपें. ताकि नगर परिषद के विभिन्न वार्डों में विद्युत ट्रांसफार्मर लगाने के लिए विभाग को सूची दी जा सके.

नवनिर्मित वार्ड भवन के लिए उपस्कर क्रय का निर्णय लिया गया. बैठक में मुख्य रूप से नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू, कार्यपालक पदाधिकारी रवि राम, सीटी मैनेजर आनंद खलखो, सीएमएम राहिल डुंगडुग, जेई उत्‍पल सरदार, एई सुरेश राम के अलावा विभिन्न वार्डों के वार्ड पार्षद व नगर परिषदकर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें