23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर्षोल्लास के साथ मनी ईद

सामूहिक रूप से ईद की नमाज अदा की गयी, गले मिल कर लोगों ने दी ईद की बधाई सिमडेगा : जिले में हर्षोल्लास के साथ ईद का त्योहार मनाया गया. ईदगाह सहित विभिन्न मसजिदों में ईद की नमाज अदा की गयी. नमाज के बाद लोगों ने गले मिल कर एक-दूसरे को ईद की बधाई दी, […]

सामूहिक रूप से ईद की नमाज अदा की गयी,

गले मिल कर लोगों ने दी ईद की बधाई
सिमडेगा : जिले में हर्षोल्लास के साथ ईद का त्योहार मनाया गया. ईदगाह सहित विभिन्न मसजिदों में ईद की नमाज अदा की गयी. नमाज के बाद लोगों ने गले मिल कर एक-दूसरे को ईद की बधाई दी, फिर एक-दूसरे के घर जाकर मीठी सेवइयों का लुत्फ उठाया. ईद को लेकर लोगों में विशेष उत्साह देखा गया. बच्चे खासे उत्साहित नजर आये. लोग सुबह नहा धोकर एवं नये कपड़े पहन कर ईदगाह पहुंचे. ईदगाह में सुबह 7:30 बजे ईद की नमाज अदा की गयी.
यहां पर मौलाना मो असीफुल्लाह ने ईद की नमाज सामूहिक रूप से अदा करायी तथा खुतबा पढ़ा. नमाज के बाद लोग कब्रिस्तान गये और अपने पूर्वजों (जो अब इस दुनिया में नहीं हैं) के नाम फातिहा पढ़ कर अल्लाह से मगफिरत की दुआ मांगी. ईदगाह में भी सामूहिक रूप से दुआ की गयी. नमाज के दौरान मौलाना आसीफुल्लाह ने कहा कि 30 रोजे का इनाम है ईद-उल-फितर. 30 रोजे रखने का खास मकसद है अल्लाह को राजी करना.
उन्होंने कहा कि अपने कमाये हुए माल को अल्लाह के रास्ते में खर्च करें. इसमें काफी नेकी है. मौलाना असीफुल्लाह ने कहा कि ईद के मौके पर अल्लाह गुनाहों को माफ करता है, इसलिए गुनाहों के लिए माफी मांगे. अल्लाह मगफिरत अता फरमायेंगे. उन्होंने परदा पर चर्चा करते हुए कहा कि आैरतों के लिए परदा जरूरी है. तालीम पर बल देते हुए कहा कि तालीम के बिना हलाल और हराम की जानकारी नहीं हो सकती है.
सभी को तालीम हासिल करना जरूरी है. रजा मसजिद में दो ईद की नमाज अदा की गयी. पहली नमाज हाफिज फुरकान ने अदा करायी और दूसरी नमाज हाफिज शाकिर रजा ने अदा करायी. यहां पर मौलाना रौशनुल कादरी ने कहा कि ईद का त्योहार प्रेम एवं भाइचारे का संदेश देता है. वहीं जामा मसजिद में मौलाना मो शाहिद ने ईद की नमाज पढ़ाई. ईद के मौके पर बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया.
नये-नये कपड़े पहन की बच्चे ईदगाह पहुंचे. ईदगाह के निकट मेले सा नजारा था. कई प्रकार की दुकानें लगायी गयी थी. बच्चों ने जम कर मौज मस्ती की. बच्चे ग्रुप बना कर इधर-उधर घूमते हुए देखे गये. वहीं ईद को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. ईदगाह के निकट पुलिस बल की तैनाती की गयी. हर मसजिदों के समीप पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल के जवानों को ड्यूटी पर लगाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें