जलडेगा : मुख्य पथ स्थित प्रसाद सीमेंट स्टोर परिसर में राजमिस्त्री मीट का आयोजन किया गया. इसमें कोणार्क सीमेंट कंपनी के टेक्निकल आॅफिसर ज्योति ने राजमिस्त्रियों को ढलाई व जोड़ाई के लिए डालमिया को सर्वोत्तम सीमेंट बताया.
अधिकृत विक्रेता बिजित प्रसाद ने सीमेंट की गुणवत्ता के बारे में जानकारी दी. मौके पर कंपनी के सेल्स मैनेजर समरजीत, फील्ड आफिसर राहुल, नितेंदर प्रसाद, प्रभु बड़ाइक, पतरस आइंद, जुगेश्वर सिंह, अमर लोहरा, बलिराम प्रधान, संजय लुगून, चरकु सिंह, जेम्स आइंद सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.