जलडेगा : प्रखंड के बलडेगा गांव स्थित चबूतरा में ग्रामसभा की बैठक हुई. बैठक में राशन डीलरों द्वारा एक किलो राशन कम दिये जाने की शिकायत ग्रामीणों ने की. सुनीता देवी, मेरी तेनाली बागे, सुमति देवी, भलेरिया कंडुलना, जुली देवी, हेमराज सिह, लेकिन प्रसाद सिंह, नुएल किडो व सोनामति देवी सहित कई लोगों ने कहा कि राशन डीलरों द्वारा एक किलो अनाज काटा जाता है और पूरा पैसा लिया जाता है.
बैठक में महिला प्रगति समिति की राशन डीलर बिबियानी डांग, बिरजीना कुंडुलना व सरोज डुंगडुंग भी उपस्थित थीं. निर्णय लिया गया कि अगली बैठक में सभी डीलरों को बुला कर समस्या का समाधान किया जायेगा. मौके पर आलेक कुमार साहू, ग्राम सभा सचिव कलिंदर प्रधान, शुभम कुमार नाग सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.