बानो : बानो प्रखंड के चड़ोदरा से घाट बाजार तक सड़क की स्थित काफी जर्जर हो गयी है. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं, जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है.
30 किमी लंबी इस सड़क का निर्माण पांच साल पूर्व किया गया था, किंतु इसके बाद से ही अब तक मरम्मत कार्य नहीं किया गया है. कनारोओं स्कूल व सोदे घाट के निकट सड़क की स्थित अत्यधिक दयनीय हो गयी है. लोगों ने शीघ्र सड़क मरम्मत की मांग की है.