रविकांत साहू, सिमडेगा
केरसई प्रखंड के बागडेगा भंडार टोली जगन्नाथ स्वामी मंदिर प्रांगण में नव युवक समिति भंडार टोली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय यज्ञ की शुरुआत कलश पूजन व जलभरी कार्यक्रम के साथ हुई. कलश यात्रा बाघडेगा भंडार टोली से प्रारंभ होकर शंख नदी पहुंची. जहां जन्मेजय पंडा, संतोष पंडा द्वारा वैदिक मंत्रोंचार के साथ जलभरी का कार्यक्रम संपन्न कराया गया.
कलश यात्रा के दौरान ग्रामीण महिला पुरुष जय श्रीराम जय जय जय राम जगन्नाथ स्वामी की जय की नारे से पूरा गांव गुंजायमान हो उठा. कलश यात्रा में 231 महिलाएं शामिल हुई. यज्ञ स्थल पहुंचे कलश की पूजा आचार्य जन्मेजय पंडा एवं संतोष पंडा द्वारा वैदिक मंत्रोंचार के साथ करायी गयी.
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रणव कुमार, राधेश्याम प्रसाद, धीरेंद्र प्रसाद, डॉ पीके झा, महेश्वर भोय, धर्मजीत भोय, देवगण मांझी, देवनारायण प्रधान, शंकर प्रधान, महेंद्र सिंह, बनू नायक, विनोद नारायण सिंह, देव टिंकू, पंडा बनमाली दास सहित कई श्रदालु उपस्थित थे.