रविकांत साहू, सिमडेगा
कोलेबिरा थाना क्षेत्र के देवनदी पुलिया के निकट रांची-कोलेबिरा मुख्य पथ पर हुई सड़क दुर्घटना में चार युवक घायल हो गये. जानकारी के मुताबिक मोटरसाइकिल में सवार होकर तीन युवक सिसई निवासी दिलशाद अहमद, सिमडेगा निवासी जीशान अंसारी व तसलीम खान सिमडेगा से सिसई जा रहे थे.
इसी क्रम में जैसे ही उक्त युवक देवनदी पुलिया के निकट पहुंचे, विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रेलर से टकरा गये. इस घटना में उक्त तीनों युवक घायल हो गये. इस घटना के तुरंत बाद रांची की ओर से आ रहे एक स्कॉर्पियो जैसे ही उक्त स्थल पर पहुंची विपरीत दिशा से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार से टक्कर हो गयी. इस घटना में मोटरसाइकिल सवार घायल हो गया.
ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को कोलेबिरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल दिलशाद अहमद को प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर घटना की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी वाहनों को जब्त कर लिया.