सिमडेगा : भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में घुस कर आतंकवादी ठिकानों पर किये गये एयर स्ट्राइक पर जिले में खुशी का माहौल है. भारतीय सेना द्वारा की गयी इस कार्रवाई की लोगों ने सराहना की है. साथ ही अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. रोहित प्रसाद का कहना है कि सेना द्वारा की गयी यह कार्रवाई काफी सराहनीय है. साथ ही सरकार का यह साहसिक कदम है. सरकार द्वारा सेना को छूट दी गयी थी. यही कारण है कि सेना ने शहीद हुए जवानों का बदला ले लिया.
राकेश कुमार कहते हैं कि सेना की यह कार्रवाई प्रशंसनीय है. सेना और सरकार ने मिल कर आतंकवादियों को ईंट का जवाब पत्थर से दिया है. हिंदुस्तान पर बुरी नजर रखनेवालों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई लगातार होते रहना चाहिए. मधु शर्मा ने कहा कि देश व सरकार के प्रति आज लोगों का विश्वास जगा है. जो कहा था वह कर दिखाया.
सेना व सरकार के कार्य पर हम गर्व महसूस कर रहे हैं. लिपिका मिश्रा ने कहा कि आज तो सेना ने जो पराक्रम दिखाया है वह सेना एवं सरकार की अच्छी नीति का उदाहरण है. सेना के इस पराक्रम ने पूरे देश के युवाओं में जोश जगा दिया है.यह नयी रीति व नीति वाले भारत का निर्माण है.शाहिद गोप कहते हैं कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुस कर जो ताकत दिखायी है इससे सभी भारतीय गौरवांवित महसूस कर रहे हैं.आतंक का खात्मा करने के लिए हम सभी सेना के साथ हैं.
शिव शंकर सिंह ने कहा कि पुलवामा हमला कर मानवता काे शर्मसार करनेवालों को उनके किये की सजा मिली. यह कार्य काफी पहले ही होना चाहिए था. मो रहमान का कहना है कि यदि किसी ने गलत किया है तो उसे सजा मिलनी चाहिए. कृष्णा शर्मा का कहना है कि भारतीय सेना का यह साहसिक कदम है. सेना व सरकार ने कड़े फैसले लिये जो काफी सराहनीय है. दुश्मनों से इसी प्रकार का बदला लिया जाना चाहिए.