सिमडेगा : भाजपा की बैठक विधायक विमला प्रधान के आवास पर शनिवार को हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजय ठाकुर ने की. मौके पर 12 फरवरी से दो मार्च तक आयोजित मेरा परिवार भाजपा परिवार अभियान पर चर्चा की गयी. इस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक बूथ में झंडा एवं स्टीकर लगाने के कार्यक्रम की समीक्षा की गयी. बताया गया कि दो मार्च तक 10-12 हजार तक का लक्ष्य पूरा कर लिया जायेगा.
कहा गया कि 24 फरवरी को प्रधानमंत्री मन की बात सभी बूथों पर सुनायी जायेगी. 26 फरवरी को आयोजित कमल ज्योति कार्यक्रम पर भी चर्चा की गयी. कार्यक्रम का प्रभारी लक्ष्मण बड़ाइक ठेठइटांगर चौक के लिए कृष्णा बड़ाइक को बनाया गया. इस कार्यक्रम के तहत सभी बूथों पर कमल दीपावली मनायी जायेगी. जिले के पांच स्थानों पर भव्य तरीके से कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
इसके लिये भी प्रभारी बनाये गये. महावीर चौक के लिये दीपक पुरी, कुरडेग के लिए सुशील श्रीवास्तव, केरसई चौक के लिए रवि गुप्ता, कोलेबिरा रणबहादुर चौक के लिए ललित प्रसाद, बानो चौक के लिए अजीत टोपनो को प्रभारी बनाया गया. दो मार्च को मोटरसाइकिल रैली निकालने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में मुख्य रूप से राज्य सभा सांसद समीर उरांव, विधायक विमला प्रधान, एसटी मोर्चा प्रदेश महामंत्री अशोक बड़ाइक, दुर्गविजय सिंह देव, लक्ष्मण बड़ाइक, अमरनाथ बामलिया, अनूप प्रसाद व कपिलदेव सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.