22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरसी मवि विद्यालय में वार्षिक खेलकूद

सिमडेगा : आरसी मध्य विद्यालय तुमडेगी में बच्चों के बीच वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया. प्रतियोगिता में संत जेवियर स्कूल के बच्चों ने भी भाग लिया. इस मौके पर बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. 100 मीटर रेस ए ग्रुप के बालक वर्ग में सोनू नायक, भुवनेश्वर बाघवार, बालिका वर्ग […]

सिमडेगा : आरसी मध्य विद्यालय तुमडेगी में बच्चों के बीच वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया. प्रतियोगिता में संत जेवियर स्कूल के बच्चों ने भी भाग लिया. इस मौके पर बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी.

100 मीटर रेस ए ग्रुप के बालक वर्ग में सोनू नायक, भुवनेश्वर बाघवार, बालिका वर्ग में अनामिका लकड़ा, आभा लकड़ा, ग्रुप बी बालक वर्ग में संजय डुंगडुंग, सचिन ग्वाला, बालिका वर्ग में अनुकंपा टोप्पो, ममता किड़ो, सी ग्रुप के बालक वर्ग में निलेश डुंगडुंग, कार्तिक प्रधान, बालिका वर्ग में जयंती कुमारी, आरती टेटे, 200 मीटर रेस बालक वर्ग में सोनू नायक, हेमंत कुल्लू, बालिका वर्ग में अनामिका लकड़ा, असमा लकड़ा, लंबी कूद बालक वर्ग में सनी विकास किड़ो, सोनू नायक, बालिका वर्ग में अल्पना बाड़ा, सोनिया केरकेट्टा को क्रमश: प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ. सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड प्रमुख तिमुथियुस खाखा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मजदूर नेता राजेश कुमार सिंह, मुखिया अर्सेला बिलुंग के अलावा फादर पीटर मिंज, फादर यूजिन टोप्पो, फादर अनूप टोप्पो, सिंदर तिर्की, बलमदीना, स्मिता, सिसिलया, मनीषा , सिलास,कलेस्तुस, थियोदोर, अंथ्रेस, शोभा, कांति, पतरस व राकेश आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें