Advertisement
सिमडेगा : 270 मतदान केंद्रों में 98 अति संवेदनशील
सिमडेगा : कोलेबिरा विधान सभा उप चुनाव की तैयारी जोरों पर है. निर्वाचन विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारी तैयारी में जुट गये हैं. चुनाव से संबंधित सभी प्रपत्र तैयार किये जा रहे हैं. नामांकन से लेकर चुनाव एवं मतगणना तक कोई बाधा नहीं आये, इसके लिये सभी कागजात दुरुस्त किये जा रहे हैं. कोलेबिरा विधान […]
सिमडेगा : कोलेबिरा विधान सभा उप चुनाव की तैयारी जोरों पर है. निर्वाचन विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारी तैयारी में जुट गये हैं. चुनाव से संबंधित सभी प्रपत्र तैयार किये जा रहे हैं. नामांकन से लेकर चुनाव एवं मतगणना तक कोई बाधा नहीं आये, इसके लिये सभी कागजात दुरुस्त किये जा रहे हैं.
कोलेबिरा विधान सभा क्षेत्र में जिले के कुल पांच प्रखंड कोलेबिरा, जलडेगा, बांसजोर, बोलबा व ठेठइटांगर शामिल हैं. कुल 189061 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 95285 पुरुष एवं 93776 महिला मतदाता शामिल हैं.
मतदान के लिए 230 भवनों में 270 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. प्रखंडवार आंकड़े के मुताबिक कोलेबिरा में 69, जलडेगा में 62, बांसजोर में 25, ठेठइटांगर में 86 एवं बोलबा में 28 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. 270 मतदान केंद्रों में से 98 को अति संवेदनशील, 147 को संवेदनशील एवं 25 को सामान्य मतदान केंद्र के रूप में चिह्नित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement