रविकांत साहू@सिमडेगा
जिला परिवहन पदाधिकारी की मौजूदगी में सीआपीएफ कैंप बीरू के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग अभियान के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा एनएच 143 से गुजरने वाले छोटे तथा बड़े वाहनों की जांच की गयी. इस दौरान वाहन चलाते वक्त शराब का सेवन, ओवरलोडिंग, हाई स्पीड, कागज चेकिंग, वाहन चालाते वक्त मोबाईल का प्रयोग, हेलमेट, परमीट, फिटनेस की चेकिंग की गयी.
वाहन चेकिंग के दौरान बिना कागजात के वाहन तथा सड़क सुरक्षा के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का फाईन काटा गया. कुछ वाहनों को भी जब्त किया गया. कुल 65 छोटे-बड़े वाहनों की चेकिंग की गयी. जिसमें 18 वाहनों से जुर्माना वसूला गया. वहीं 5 वाहनों को जब्त किया गया. कुल 35,600 दंड राशि वसूली गयी.
जिला परिवहन पदाधिकारी ने आम जन से अपील की कि वाहन चलाते वक्त अपनी सेफ्टी का ध्यान रखते हुए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें. उन्होंने यह भी कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. वाहन चेकिंग अभियान में जिला परिवहन पदाधिकारी के साथ सड़क सुरक्षा आईटी मैनेजर ब्रजेश कुमार, नितेश कुमार, पुलिस के अलावे अन्य मौजूद थे.