27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लचरागढ़ का ऐतिहासिक इंद मेला आज लगेगा, इंद मेला को राजकीय मेला घोषित कराने का होगा प्रयास : उपायुक्त

सिमडेगा : लचरागढ़ का ऐतिहासिक इंद मेला 25 अक्तूबर को लगेगा. मेला के आयोजन व विधि-व्यवस्था को लेकर लचरागढ़ पंचायत भवन में बैठक बुलायी गयी. बैठक में उपायुक्त जटाशंकर चौधरी, एसपी संजीव कुमार, डीडीसी अनन्य मित्तल, पद्मश्री मुकुंद नायक, एसडीओ जगबंधु महथा व एसडीपीओ अमित कुमार सिंह शामिल हुए. इंद मेला आयोजन समिति के सदस्यों […]

सिमडेगा : लचरागढ़ का ऐतिहासिक इंद मेला 25 अक्तूबर को लगेगा. मेला के आयोजन व विधि-व्यवस्था को लेकर लचरागढ़ पंचायत भवन में बैठक बुलायी गयी. बैठक में उपायुक्त जटाशंकर चौधरी, एसपी संजीव कुमार, डीडीसी अनन्य मित्तल, पद्मश्री मुकुंद नायक, एसडीओ जगबंधु महथा व एसडीपीओ अमित कुमार सिंह शामिल हुए.
इंद मेला आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि यहां वर्षों से मेला लगता आया है. ऐसे में सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस की तैनाती जरूरी है. वहीं लचरागढ़ इंद मेला परिसर में सांस्कृतिक कला भवन निर्माण की मांग की गयी. उपायुक्त ने इंद मेला समिति के सदस्यों से कहा कि प्रशासन पूरा सहयोग करेगा. इस मेला को राजकीय मेला घोषित करने की दिशा में प्रयास किया जायेगा.
उन्होंने समिति के सदस्यों से प्रस्ताव समर्पित करने को कहा. मेला के दौरान प्रशासन की ओर से सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की जायेगी. जिन मार्गों से दर्शकों का आना-जाना अधिक होता है, वैसे मार्गों पर पुलिस गश्ती दल, पीसीआर गलत लोगों पर नजर रखेगी. उपायुक्त ने सांस्कृतिक कला भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव कल्याण विभाग को भेजने का आश्वसन दिया.
एसपी संजीव कुमार ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में समिति तथा आम लोगों का भी सहयोग जरूरी है. पुलिस प्रशासन की ओर से पूरी सुरक्षा प्रदान की जायेगी. कंट्रोल रूम की स्थापना की जायेगी. चारों ओर पुलिस तैनात रहेगी. पद्मश्री मुकुंद नायक ने कहा कि सभी समुदाय के लोग अपनी संस्कृति को बचाये रखें. जो संस्कृति विलुप्त हो रही है, उसे पुनर्जीवित करनी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें