33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

एनोस एक्का को झूठे मुकदमे में फंसाया गया है : मेनोन एक्‍का

सिमडेगा : बांसजोर प्रखंड के खममनटांड फुटबॉल मैदान में झारखंड पार्टी (झापा) कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में मुख्य अतिथि के पार्टी की उम्मीदवार सह जिला परिषद अध्यक्ष मेनोन एक्का ने कहा कि उनके पति पूर्व विधायक को झूठे मुकदमे में फंसाया गया है. उन्होंने पूरे कोलेबिरा विधानसभा का विकास किया. इस अवसर […]

सिमडेगा : बांसजोर प्रखंड के खममनटांड फुटबॉल मैदान में झारखंड पार्टी (झापा) कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में मुख्य अतिथि के पार्टी की उम्मीदवार सह जिला परिषद अध्यक्ष मेनोन एक्का ने कहा कि उनके पति पूर्व विधायक को झूठे मुकदमे में फंसाया गया है. उन्होंने पूरे कोलेबिरा विधानसभा का विकास किया.

इस अवसर पर केंद्रीय महासचिव अशोक भगत, केंद्रीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, युवा अध्यक्ष निकोदिन लकड़ा, केंद्रीय प्रवक्ता प्रदीप केसरी, कार्यकारी अध्यक्ष रिलेन होरो, जिला परिषद् उपाध्यक्ष बिरसा मांझी सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.

सम्मेलन में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मेनोन एक्का ने कहा कि झापा को बदनाम करने के लिए विरोधी पार्टी के लोग झूठा प्रचार कर रहे है. झापा को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एनोस एक्का ने बांसजोर ही नहीं पूरे विधान सभा इलाके का विकास किया है. उन्हीं के प्रयास से बांसजोर भी अलग प्रखंड बना.

उन्होंने कहा धर्मांतरण बिल, भूमि अधिग्रहण बिल का झापा विरोध करती है. स्थानीय नीति भी ऐसा बने जिससे स्थानीय जनता को नौकरी मिले. सम्मेलन को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि हिंदू होने तथा रामरेखा विकास समिति का उपाध्यक्ष होने के नाते हिंदू भाईयों से अपील करता हूं कि बीजेपी के बहकावे में ना आयें.

सम्मेलन को मुख्य रूप से प्रदीप केसरी, अशोक भगत, जिला अध्यक्ष मतियस बागे, कार्यकारी अध्यक्ष रिलेन होरो, जिला उपाध्यक्ष बिरसा मांझी, युवा अध्यक्ष निकोदिन लकड़ा, जुनास डांग, मोनोरेन तोपनो, विजय आईंद, राजेंद्र कुजूर सहित कई अन्य लोगों ने संबोधित किया. सम्मेलन में भाजपा व अन्य पार्टी छोड़ का आये रणविजय सिंह, झमन सिंह, दिलबर सिंह, बबू लोहरा, शुरबाला देवी, कमला देवी, कलावती देवी सहित दो दर्जन से अधिक लोगों ने झापा की सदस्यता ग्रहण की.

सभी का स्वागत पूर्व विधायक प्रतिनिधि निकोलसन कोंगाडी ने किया. मंच संचालन ओमप्रकाश अग्रवाल तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुल्लू ने किया. सम्मेलन में विस प्रभारी प्रसन्न कुमार सिन्हा, मोनू बड़ाईक, बालेश्वर सिंह, बजरंग साव, फगुआ साव, अल्फ्रेड तोपनो, पंकज साहु, भोला दास, एम नायक, सुलेमान टोप्पो, नरायण बडाईक, अजय तोपनो, कल्याण गुडिया, जेम्स तोपनो शिशिर लुगून, शोषण एक्का, विनोद सिंह, सतानेस बा, मोतीलाल साहु, मो अताउर रहमान सहित काफी संख्या में झापा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें