21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने अधिकार के प्रति जागरूक हों बंदी : एडीजे

सिमडेगा : मंडल कारा में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरज कुमार श्रीवास्तव, सीजेएम मधुरेश कुमार वर्मा, प्राधिकार के सचिव अमित कुमार वैश्य उपस्थित थे. इस मौके पर न्यायिक पदाधिकारियों ने कैदियों से उनकी समस्याएं […]

सिमडेगा : मंडल कारा में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरज कुमार श्रीवास्तव, सीजेएम मधुरेश कुमार वर्मा, प्राधिकार के सचिव अमित कुमार वैश्य उपस्थित थे. इस मौके पर न्यायिक पदाधिकारियों ने कैदियों से उनकी समस्याएं सुनी.
बंदियों ने अपनी समस्याओं से न्यायिक पदाधिकारियों को अवगत कराया. इस मौके पर एडीजे नीरज कुमार श्रीवास्तव ने उपस्थित बंदियों से कहा कि बंदी अपने अधिकार के प्रति जागरूक हों. बंदियों के भी कई अधिकार हैं जिसे प्राप्त कर सकते हैं. कानून में सभी प्रावधान है. कानून के प्रावधानों का लाभ उठायें.
उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से बंदियों के लिए नि:शुल्क वकील मुहैया कराया जाता है. जो बंदी पैसे की कमी के कारण वकील नहीं कर पा रहे हैं हों वह प्राधिकार के माध्यम से वकील प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि जेल से बाहर निकल कर एक अच्छे नागरिक बनें तथा समाज के मुख्यधारा से जुड़ कर जीवनयापन करने का प्रयास करें.
प्राधिकार के सचिव अमित कुमार वैश्य से प्राधिकार के माध्यम से दी जाने वाली सुविधाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी. इस मौके पर सीजेएम मधुरेश कुमार वर्मा ने भी महत्वपूर्ण जानकारियां उपस्थित बंदियों को दी. इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बसंत कुमार,अधिवक्ता प्रभात श्रीवास्तव,अधिवक्ता कोमल दास, अधिवक्ता रवि बक्शी के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें