28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोपण कार्य समय पर पूरा करें: डीसी

सिमडेगा : समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में वन विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक उपायुक्त राजीव रंजन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कार्यक्रमों की बिंदुवार समीक्षा की गयी. वित्तीय वर्ष 2014-15 में जिले में लाह उत्पादन के लिये पोषक पौधों का लक्ष्य के अनुसार रोपण कार्य समय पर पूरा करने का निर्देश उपायुक्त […]

सिमडेगा : समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में वन विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक उपायुक्त राजीव रंजन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कार्यक्रमों की बिंदुवार समीक्षा की गयी. वित्तीय वर्ष 2014-15 में जिले में लाह उत्पादन के लिये पोषक पौधों का लक्ष्य के अनुसार रोपण कार्य समय पर पूरा करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया.

उन्होंने कहा कि समसेरा में संचालित वृक्षा रोपण एवं भू-संरक्षण का कार्य भी समय पर पूरा करें. कल्याण विभाग के अंतर्गत अल्पसंख्यकों के लिये संचालित एमएसडीपी योजना की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने कहा कि अल्पसंख्यकों के लिये विभिन्न प्रखंडों में बनायी जा रही आवासों का जो भी कार्य लंबित है, उसे अविलंब पूरा करें. उन्होंने जिले में बन रहे आंगनबाड़ी केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र एवं छात्रावास निर्माण की धीमी गति पर असंतोष व्यक्त जताया तथा उसे भी समय पर पूरा करने का निर्देश दिया.

11वीं एवं 12वीं पंचवर्षीय योजनाओं के तहत एमएसडीपी के अंतर्गत जो भी योजनाएं स्वीकृत हैं उसे समय पर पूरा करने को कहा. उन्होंने कहा कि समय पर कार्य पूरा नहीं होने पर इसी पूरी जवाबदेही संबंधित विभाग पर होगी तथा उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. बैठक में मुख्य रूप से जिला वन पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी रामेश्वर चौधरी, बीडीओ नागेंद्र तिवारी, बीडीओ जोन टुडू, बीडीओ दिनेश कुमार, बीडीओ हरि उरांव, डीपीआरओ शिवनंदन बड़ाइक के अलावा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें