सिमडेगा : होली को लेकर उपायुक्त जटाशंकर चौधरी व एसपी संजीव कुमार ने मंगलवार को चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. व्यापारियों संग अधिकारियों ने होली भी खेली. बैठक में होली का त्योहार शांतिपूर्ण माहौल मनाये जाने संबंधी विषयों पर चर्चा की. उपायुक्त ने कहा कि होली का त्योहार भाईचारगी को बढ़ावा देता है, जिसे हम सभी को मिल जुल कर मनाना है. होली के दौरान अफवाह पर ध्यान नहीं दें. विधि-व्यवस्था भंग नहीं हो, इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर सतर्कता के साथ आवश्यक तैयारी की जा चुकी है. एसपी संजीव कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया खास कर वाट्सअप व फेसबुक पर पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी की जा रही है.
श्री कुमार ने वाट्सअप के ग्रुप एडमिनों को सचेत करते हुए कहा कि धार्मिक उन्माद या अफवाह फैलाने वालों की सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दें, अन्यथा उनपर जवाबदेही तय की जायेगी. आइटी एक्ट की धारा के अनुरूप वाट्सअप के ग्रुप एडमिन पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की घटना होने पर 108 पर डायल करें. बैठक में एसडीओ जगबंधु महथा, चेंबर ऑफ कॉमर्स के मोतीलाल अग्रवाल, अमरनाथ बामलिया, कैलाश अग्रवाल, भारत भूषण षाड़ंगी, कृष्णा प्रसाद, राम निवास प्रसाद, अनूप केसरी, सुनील कुमार, अरविंद प्रसाद, शंकर लाल अग्रवाल, शंभु अग्रवाल, नागेश्वर प्रसाद साह, शौकत अली, मनोज अग्रवाल, मुकेश गोयल, धमेंद्र प्रसाद व पीआरओ संतोष कुमार सिंह के अलावा अन्य लोग भी उपस्थित थे.