23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा : मनोहरपुर ग्रिड का कार्य इस माह पूरा करें

सिमडेगा : समाहरणालय सभाकक्ष में पावर ग्रिड के अभियंताओं एवं संबंधित कार्यकारी एजेंसी की बैठक बुधवार को बुलायी गयी. इसकी अध्यक्षता उपायुक्त जटाशंकर चौधरी ने की. बैठक में ट्रांसमिशन लाइन, ग्रिड व पावर सब स्टेशन का निर्माण तथा जिले में विद्युतीकरण कार्य की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने कहा कि कार्य कराने में जो समस्याएं […]

सिमडेगा : समाहरणालय सभाकक्ष में पावर ग्रिड के अभियंताओं एवं संबंधित कार्यकारी एजेंसी की बैठक बुधवार को बुलायी गयी. इसकी अध्यक्षता उपायुक्त जटाशंकर चौधरी ने की. बैठक में ट्रांसमिशन लाइन, ग्रिड व पावर सब स्टेशन का निर्माण तथा जिले में विद्युतीकरण कार्य की समीक्षा की गयी.
उपायुक्त ने कहा कि कार्य कराने में जो समस्याएं आ रही है, उसे बतायें. जिला प्रशासन इसमें सहयोग करेगा. कार्यपालक अभियंता व विद्युत आपूर्ति प्रमंडल ने उपायुक्त को बताया कि बीरू ग्रिड में मनोहरपुर से बिजली आपूर्ति प्रारंभ होने के 24 घंटे के अंदर जिले में आपूर्ति शुरू की जा सकती है.
समीक्षा के क्रम में पावर ग्रिड मनोहरपुर के प्रबंधक ने कहा कि बानो प्रखंड के हथनंदा गांव में एक व्यक्ति टावर लगाने के काम में अड़चन लगा जा रहा है. इस कारण सात किमी की दूरी तक तार खींचने का काम बाकी है. उपायुक्त ने एसपी, डीएफओ एवं अचंलाधिकारी से मोबाइल पर बात की. मामले से अवगत कराते हुए शीघ्र समस्या सुलझाने का निर्देशदिया. संबंधित एजेंसी को सिमडेगा- मनोहरपुर ग्रिड का कार्य फरवरी माह तक पूरा करने का निर्देश दिया.
बैठक में सहायक अभियंता (संचरण) जितेंद्र उपाध्याय ने गुमला-सिमडेगा ट्रांसमिशन लाइन का कार्य अप्रैल तक पूरा करने की बात कही. पावर सब स्टेशन निर्माण की समीक्षा के क्रम में कार्यकारी एजेंसी पेस पावर के प्रतिनिधि ने बताया कि सिमडेगा, कुरडेग, ठेठइटांगर, बांसजोर, पाकरटांड़, केरसई तथा कोलेबिरा प्रखंड में एक-एक पावर सब स्टेशन का निर्माण किया जाना है.
सब स्टेशन निर्माण के लिए प्रशासन द्वारा केरसई प्रखंड में आंवटित भूमि पर स्थानीय लोगों द्वारा काम नहीं करने दिया जा रहा है. उपायुक्त ने अंचलाधिकारी केरसई को फोन कर मामले का निष्पादन करने का निर्देश दिया. दीनदयाल ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत सिमडेगा जिला में सभी गांवों में बिजली पहुंचानी है. कार्यकारी एजेंसी पेस पावर द्वारा बताया गया कि इस कार्य में जिला में 25 केवीए के तीन हजार ट्रांसफारमर लगाये जायेंगे. अधीक्षण अभियंता विद्युत आपूर्ति अंचल गुमला द्वारा बताया गया कि सौभाग्य योजना के तहत ग्रामीणों को नि:शुल्क बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया जायेगा.
शहरी क्षेत्र में बिजली संचरण एवं आपूर्ति की व्यवस्था सुदृढ़ करने का कार्य जारी है. बैठक में अधीक्षण अभियंता विद्युत आपूर्ति अंचल गुमला, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सिमडेगा, कार्यपालक अभियंता, पावर ग्रिड मनोहरपुर, प्रबंधक पावर ग्रिड मनोहरपुर, सहायक अभियंता बीरू ग्रिड, पेस पावर के प्रतिनिधि एवं अन्य अभियंता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें