Advertisement
गंदगी फैलानेवालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
सिमडेगा : शहरी क्षेत्र को स्वच्छ बनाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. साफ-सफाई को लेकर विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है. सात फरवरी से 11 फरवरी तक विशेष अभियान चला कर साफ-सफाई का जायजा लिया जायेगा. शहर वासियों के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किये गये हैं. विशेष दुकानदारों एवं प्रतिष्ठान […]
सिमडेगा : शहरी क्षेत्र को स्वच्छ बनाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. साफ-सफाई को लेकर विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है. सात फरवरी से 11 फरवरी तक विशेष अभियान चला कर साफ-सफाई का जायजा लिया जायेगा.
शहर वासियों के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किये गये हैं. विशेष दुकानदारों एवं प्रतिष्ठान के मालिकों को कूड़ादान रखने का निर्देश दिया गया है. चेतावनी दी गयी है कि किसी भी दुकान या मकान के सामने गंदगी पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी तथा अर्थ दंड भी लगाया जायेगा. सात फरवरी से चलाये जाने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है
.
साथ ही उनके बीच सर्वेक्षण के लिए क्षेत्र भी बांटा गया है. मेन रोड, झूलन सिंह चौक व प्रिंस चौक में बीडीओ शशिंद्र कुमार बड़ाइक, मेन रोड, महावीर चौक में अंचल अधिकारी विनय प्रकाश तिग्गा, नीचे बाजार, भट्ठीटोली व खैरनटोली में कार्यपालक दंडाधिकारी कुमार मयंक भूषण, प्रिंस चौक, सोनारटोली पेट्रोल पंप तक कनीय अभियंता नंदु कुमार यादव, सलडेगा रोड, गांधी मैदान में कनीय अभियंता सुरेंद्र कुमार, मार्केट कांप्लेक्स, गुलजार गली, बाजारटांड़ में नगर प्रबंधक अनंत खलखो, कचहरी परिसर, सामटोली रोड, कुरडेग रोड में नगर प्रबंधक रोहित डेविड गुड़िया साफ-सफाई का जायजा लेंगे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement