Advertisement
कोई खुले में शौच न जाये
शौचालय का उपयोग कर उसे स्वच्छ रखने की सलाह दी सिमडेगा : उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बुधवार को ठेठइटांगर प्रखंड का दौरा किया. इस क्रम में अंबापानी गांव में जाकर वहां शौचालय निर्माण का निरीक्षण किया. अंबापानी नदीटोली तथा कोचोटोली गांव में निरीक्षण के क्रम में लाभुकों से कहा कि वे शौचालय का उपयोग कर […]
शौचालय का उपयोग कर उसे स्वच्छ रखने की सलाह दी
सिमडेगा : उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बुधवार को ठेठइटांगर प्रखंड का दौरा किया. इस क्रम में अंबापानी गांव में जाकर वहां शौचालय निर्माण का निरीक्षण किया. अंबापानी नदीटोली तथा कोचोटोली गांव में निरीक्षण के क्रम में लाभुकों से कहा कि वे शौचालय का उपयोग कर उसे स्वच्छ रखें. कोई भी व्यक्ति खुले में शौच न जायें.
इसी क्रम में जुलयूस लकड़ा के बन रहे शौचालय के गुणवत्ता की जांच की गयी. उपायुक्त ने लाभुक की सरासहना की. इसके पूर्व उपायुक्त ने अंबापानी गांव के लोगों के साथ बैठक की. बैठक में उपायुक्त ने बीडीओ से कहा कि जिन लाभुकों को वृद्धावस्था व विधवा पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है, उन सभी की सूची बनाते हुए पेंशन योजना के तहत लाभ दिलायें. ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से उपायुक्त को अवगत कराया.
उपायुक्त ने चापानल की मरम्मत करा गांव में एक डीप बोरिंग कराने का निर्देश दिया. अंबापानी कोचोटोली में निरीक्षण के क्रम में टीबी के एक मरीज का इलाज कराने के लिए सिविल सर्जन को निर्देश दिया. इसी क्रम में उपायुक्त ने राजकीकृत उच्च मध्य विद्यालय लकड़ाचट्टा, संकुल जोराम का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने छात्र-छात्राओं से मुलाकत की. बच्चों को स्वच्छता पर ध्यान देने को कहा.
बच्चों की कम उपस्थिति देख उपायुक्त ने प्रभारी सहायक शिक्षक उमेश चौधरी को बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. उन्होंने बच्चों को दिये जाने वाले मध्याह्न भोजन की भी जांच की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement