Advertisement
जुलूस निकाला, धरना-प्रदर्शन भी
सिमडेगा बोलबा प्रखंड के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने बीडीओ को हटाने की मांग को लेकर सोमवार को जुलूस निकाला और धरना-प्रदर्शन किया. प्रखंड मुख्यालय से अस्पताल तक जुलूस निकाला गया. जुलूस में मुख्य रूप से सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने, त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का बकाया मानदेय का भुगतान कराने, बीएलओ का मानदेय […]
सिमडेगा बोलबा प्रखंड के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने बीडीओ को हटाने की मांग को लेकर सोमवार को जुलूस निकाला और धरना-प्रदर्शन किया. प्रखंड मुख्यालय से अस्पताल तक जुलूस निकाला गया.
जुलूस में मुख्य रूप से सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने, त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का बकाया मानदेय का भुगतान कराने, बीएलओ का मानदेय भुगतान कराने, पांच दलपतियों का मानदेय भुगतान कराने, छात्र-छात्राओं के लिए आवासीय, जाति, आय प्रमाण-पत्र निर्गत कराये जाने आदि की मांग की गयी. उक्त मांगों को लेकर मुख्यालय में धरना दिया गया. धरना में बिरसा मांझी ने कहा कि हमारा प्रखंड जिला के सबसे पिछड़े प्रखंड में आता है.
यहां सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराना है, किंतु बीडीओ द्वारा जमीन उपलब्ध नहीं करायी जा रही है. अन्य योजनाएं भी धीमी गति से चल रही है. श्री मांझी ने कहा कि बीडीओ के प्रखंड मुख्यालय में नहीं रहने के कारण विकास कार्य बाधित हो रहे हैं. धरना में मुख्य रूप से बिरसा मांझी, प्रमुख सुरजन बड़ाइक, पंचायत के सभी मुखिया, वार्ड सदस्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement