Advertisement
हर हाल में लक्ष्य पूरा करें : उपायुक्त
सिमडेगा : समाहरणालय सभाकक्ष में मंगलवार को अधिकारियों की बैठक बुलायी गयी. इसकी अध्यक्षता उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने की. इसमें स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत शौचालय निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने सभी पंचायत प्रभारी पदाधिकारियों को आठ जनवरी को पंचायतवार स्वच्छता सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन करते हुए शौचालय निर्माण […]
सिमडेगा : समाहरणालय सभाकक्ष में मंगलवार को अधिकारियों की बैठक बुलायी गयी. इसकी अध्यक्षता उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने की. इसमें स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत शौचालय निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने सभी पंचायत प्रभारी पदाधिकारियों को आठ जनवरी को पंचायतवार स्वच्छता सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन करते हुए शौचालय निर्माण कार्यों की समीक्षा करने निर्देश दिया.
समीक्षा के साथ-साथ लक्ष्य प्राप्त करने को भी कहा. निर्देश दिया गया कि आठ जनवरी को सभी पंचायत प्रभारी पदाधिकारी क्षेत्रवार शौचालय निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे. निरीक्षण के पश्चात प्रतिवेदन समर्पित करेंगे. मार्च से पूर्व सभी अपने-अपने क्षेत्र को खुले में शौच से मुक्त करें. शौचालय निर्माण कार्य में गुणवता में किसी भी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए. गलत कार्य होने पर पंचायत प्रभारी के ऊपर कार्रवाई होगी. गुणवता में लापरवाही नहीं चलेगी.
सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. बैठक में अनुपस्थित पंचायत प्रभारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया. समीक्षा के क्रम में लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं करने वाले पदाधिकारियों को भी स्पष्टीकरण पूछा गया. बैठक में उपविकास आयुक्त, आइटीडीए निदेशक, निदेशक डीआरडीए, कार्यपालक अभियंता पीएचइडी, पंचायत प्रभारी पदाधिकारी के अलावा यूनिसेफ टीम के सदस्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement