Advertisement
पोल नहीं लगने से लोग परेशान
तीन माह से गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया है सिमडेगा : राज्य सरकार 2018 तक गांव के हर घर में बिजली पहुंचाने की बात कह रही है. किंतु नीचले स्तर पर काम कर रहे लोगों के काम करने की स्थिति से ऐसा नहीं लगाता कि 2018 तक गांव के हर घर में बिजली पहुंच […]
तीन माह से गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया है
सिमडेगा : राज्य सरकार 2018 तक गांव के हर घर में बिजली पहुंचाने की बात कह रही है. किंतु नीचले स्तर पर काम कर रहे लोगों के काम करने की स्थिति से ऐसा नहीं लगाता कि 2018 तक गांव के हर घर में बिजली पहुंच पायेगी. जानकारी के मुताबिक शहरी क्षेत्र में कई कंपिनयों द्वारा नया विद्युत पोल, तार व नया ट्रांसफारमर लगाने का ठेका लिया गया है. कंपनी ने स्थानीय स्तर पर कुछ लोगों को काम करने के लिए दे दिया है जिससे काम नहीं हो रहा है.
शहरी क्षेत्र के सघन आबादी वाले नीचे बाजार साहू मुहल्ला में तीन माह पूर्व ही कुछ विद्युत पोल गिरा दिया गया है. कई जगहों पर गड्ढा भी खोदा गया लेकिन उक्त गड्ढा आज भी ऐसे ही पड़ा है. विद्युत पोल रास्ते में तीन माह से पड़ा हुआ है.
खोदे गये गड्ढे में कई लोग दुर्घटनाग्रस्त भी हो चुके हैं. कई जगहों पर तो स्थानीय लोगों द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से गड्ढा को भी भर दिया है. इधर विद्युत पोल लगाने का काम कर रहे मो मनान अंसारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि वे वार्ड नंबर 12 के वार्ड पार्षद से बात कर लेंगे. पोल क्यों नहीं लगा इसके कारणों को देखना पड़ेगा.
ठेकेदार विद्युत पोल लगा कर जल्द तार लगायें: सुनिता
वार्ड नंबर 12 की वार्ड पार्षद सुनिता देवी ने कहा कि ठेकेदार द्वारा अत्यंत ही धीमी गति से कार्य किया जा रहा है. तीन माह पूर्व गड्ढा खोदने तथा विद्युत पोल गिराने के बाद भी विद्युत पोल खड़ा नहीं करना दुर्भाग्यपूर्ण बात है. साहू मुहल्ला के लोग लगभग 11 वर्षो से लो वोल्टेज की समस्या से त्रस्त हैं. सुनिता देवी ने कहा कि ठेकेदार नीचे बाजार साहू मुहल्ला, बाजार टोली तथा गुलजार गली में तत्काल नया विद्युत पोल, तार व ट्रांसफारमर लगा कर विद्युत आपूर्ति बहाले करे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement