ग्रामीणों ने राशन कार्ड में नाम जोडने के लिए 32, नया राशन कार्ड के लिए 23, नया जॉब कार्ड के लिए पांच व पेंशन के लिए 40 आवेदन जमा किया. बैंक ऑफ इंडिया में 20 नया खाता खोला गया. वहीं पांच ग्राहकों की आधार सेडिंग की गयी. ग्रामीण बैंक ने 10 नया खाता खोला. स्वास्थ्य विभाग के डॉ केडी चौधरी ने 40 लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर दवा दी. आत्मा ने 30 किसानों के बीच गेहूं व चना बीज का वितरण किया. रवि फसल के प्रत्यक्षण के लिए किसानों के बीच बीज का वितरण किया गया.
जनता दरबार में बीडीओ सह सीओ संजय कुमार कोनगाड़ी, कनीय अभियंता सुरेश राम, बीइओ नवल किशोर सिंह, मुखिया सुनिता डांग, बीइओ प्रबंधक लेव नारड टोप्पो, ग्रामीण बैंक कैशियर गंगाधर सिंह, पंचायत सचिव पीटर केरकेट्टा, जनसेवक दामोदर प्रसाद, हलका कर्मचारी विजय कुमार, लैंपस कर्मी विनोद बड़ाइक, अवध कुमार साहू, गीता कुमारी व बीपीओ संगीता कोनगाड़ी सहित अन्य उपस्थित थे. इधर, संतोषी कुमारी की भूख से कथित हुई मौत के बाद पहली बार कारीमाटी गांव में जनता दरबार का आयोजन किया गया.