सिमडेगा: शहरी क्षेत्र के महावीर मंदिर में असामाजिक तत्वों ने प्रतिबंधित मांस फेंक कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. मंगलवार की अहले सुबह महावीर मंदिर का गेट खोला गया. मंदिर में पूजा करने गये कुछ लोगों ने शिव लिंग के पास प्रतिबंधित मांस पड़ा हुआ देखा. उक्त बातें शहर मे आग की तरह फैल गयी. लोग महावीर मंदिर के पास मुख्य पथ पर जाम हो गये.
घटना को लेकर लोगों में गुस्सा देखा गया. गुस्साये लोगों ने रोड जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर एसडीओ जगबंधु महथा, डीएसपी प्रदीप उरांव के अलावा अन्य पदाधिकारी भी महावीर चौक पहुंचे. जांच के बाद लोगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. इस आश्वासन के बाद रोड जाम हटा लिया गया. कुछ लोग कह रहे थे कि यहां का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. पुलिस दोषी को पकड़े, नहीं तो इसके गंभीर परिणाम होंगे.
शोभा की वस्तु बन कर रह गया है सीसीटीवी
महावीर मंदिर में असामाजिक तत्वों द्वारा प्रतिबंधित मांस फेंके जाने के मामले में लोगों ने कहा कि सीसीटीवी का फुटेज देख कर दोषी को पकड़ा जाये, किंतु पुलिस पदाधिकारी नियंत्रण कक्ष पहुंचे, तो पता चला किया सीसीटीवी कैमरा डेढ़ माह से खराब पड़ा है. पुलिस दावा करती है कि कैमरे की नजर में पूरा शहर है. अपराध करने के बाद अपराधी बच नहीं सकते, किंतु हैरानी की बात यह है कि डेढ़ माह से सीसीटीवी खराब है, किंतु पुलिस को पता तक नहीं है. लोगों ने कहा सीसीटीवी कैमरा शोभा की वस्तु बन कर रह गया है.