सिमडेगा: शहरी क्षेत्र में बुधवार को सात स्थलों पर पूजा पंडालों के पट खोल दिये गये. पट खुलते ही मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. शहरी क्षेत्र में रामनगर, नीचे बाजार, गुलजार गली, रामजानकी मंदिर, ओंकार समिति, प्रिंस चौक व तथा शामटोली में मां दुर्गा की पूजा की जा रही है. रामनगर में पूजा पंडाल को नाव का स्वरूप प्रदान किया किया गया है.
नीचे बाजार पंजा पंडाल में मां अंबे सहित सभी देवी-देवताओं की मनमोहक प्रतिमाओं का दर्शन लोग कर रहे हैं. गुलजार गली में विशाल पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है.
पंडाल के अंदर मां की प्रतिमा स्थापित की गयी है. रामजानकी मंदिर में आकर्षक पंडाल का निर्माण कर पंडाल के ऊपर भगवान शिव को विराजमान किया गया है. ओंकार समिति द्वारा नगर भवन परिसर में पूजा की जा रही है. यहां पर आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है. प्रिंस चौक में विशाल भव्य पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है. पंडाल परिसर में आकर्षक तरीके से सजाया गया है. शहरी क्षेत्र के ही शामटोली में पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है. पंडाल के अंदर मां की भव्य प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है.