27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छ मन से ही सपनों को पूरा करें : डीसी

सिमडेगा : स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत ठेठइटांगर प्रखंड के अलसंगा राजस्व ग्राम से की गयी. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने अभियान का शुभारंभ किया. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि आज का दिन एेतिहासिक दिन है. इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला स्तर पर हो रहा है. प्रधानमंत्री का सपना है कि कोई भी कार्यक्रम […]

सिमडेगा : स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत ठेठइटांगर प्रखंड के अलसंगा राजस्व ग्राम से की गयी. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने अभियान का शुभारंभ किया. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि आज का दिन एेतिहासिक दिन है. इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला स्तर पर हो रहा है.
प्रधानमंत्री का सपना है कि कोई भी कार्यक्रम जिला स्तर पर सीमित न रहे, बल्कि ग्राम व पंचायत स्तर से शुरू किया जाना चाहिए. श्री भजंत्री ने कहा कि स्वच्छता हमारे अंदर बस्ती है. स्वच्छ मन से ही अपने सपनों को पूरा किया जा सकता है.
बापू ने स्वच्छ भारत निर्माण करने का जो सपना देखा था, उसे हम सभी मिल कर आज पूरा करने की ओर अग्रसर हो रहे हैं. स्वच्छता अभियान में हम सभी को मिल कर आगे आना होगा. 15 सितंबर से दो अक्तूबर तक स्वच्छता ही सेवा है अभियान जिला में सघन रूप में चलाया जायेगा. सभी अपने-अपने घर, अस्पताल, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र व पंचायत सचिवालय को साफ रखें.
यह अभियान दो अक्तूबर तक नहीं, बल्कि हमें रोजाना की जिंदगी में प्रतिदिन लाना है एवं सफाई को पहली प्राथमिकता देना है. हम सभी का एक ही नारा है सिमडेगा जिला को दिसंबर माह तक साफा सिमडेगा बनाना है. अलसंगा ग्राम ओडीएफ हो चुका है. जिला परिषद् अध्यक्ष मेनोन एक्का ने कहा कि महात्मा गांधी जी के सपनों तथा प्रधानमंत्री के सोच को हम सभी मिल कर पूरा करेंगे. डीडीसी मनपोहर मरांडी ने कहा कि स्वच्छता ही जीवन है. यह हमारी संस्कृति है. इस अभियान को अपना अभियान मान कर कार्य करेंगे.
नि:शक्त को किया सम्मानित
दुमकी पंचायत छुरिया मांझीटोली निवासी रंथू मांझी नि:शक्त होने के बावजूद एक हाथ से अपने घर में शौचालय निर्माण के लिए गड्ढा खोद डाला. इस जुनून तथा लगन को सलाम करते हुए जिला प्रशासन ने रंथू मांझी को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. इससे पूर्व ग्राम संगठन तथा आरसी प्राथमिक विद्यालय अलसंगा की छात्र-छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें