सिमडेगा: नगर भवन सिमडेगा में रविवार को एकदिवसीय कार्यशाला लगायी गयी. इसका शुभारंभ उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने किया. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन, यूनिसेफ व जनप्रतिनिधियों के सकारात्मक सोच, इच्छा शक्ति व लगन के साथ जिले में गड्ढा खोदो अभियान के तहत 65 हजार गड्ढें खोदे गये. यह सब लाभुकों को प्रेरित करने […]
सिमडेगा: नगर भवन सिमडेगा में रविवार को एकदिवसीय कार्यशाला लगायी गयी. इसका शुभारंभ उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने किया. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन, यूनिसेफ व जनप्रतिनिधियों के सकारात्मक सोच, इच्छा शक्ति व लगन के साथ जिले में गड्ढा खोदो अभियान के तहत 65 हजार गड्ढें खोदे गये. यह सब लाभुकों को प्रेरित करने से ही संभव हो सका. उपायुक्त ने कहा कि जिले के लोग शौचालय के महत्व को समझ पाये, इसके लिए वे सभी धन्यवाद के पात्र है.
श्री भजंत्री ने लोगों से कहा कि यह संकल्प ले कि जब तक सभी घरों में शौचालय का निर्माण नहीं होगा, तब तक चैन की नींद नहीं सोयेंगे. शौचालय निर्माण कार्य में बिचौलियों के लिए कोई जगह नहीं है. उसी तरह सभी की भागीदारी से सभी घरों में शौचालय का निर्माण में काम करेंगे. कुप्रथा को हम सभी मिल कर कर समाप्त करेंगे. बंगरू पंचायत मुखिया जो कि एक दिन में ही 271 गड्ढा लाभुकों द्वारा खोदवाया गया, जो एक मिसाल है.
ग्राम संगठन लताकेल की महिला ने शौचालय निर्माण कार्य में जिस तेजी के साथ कार्य किया है, वह सराहनीय है. यह सभी के लिए गर्व की बात है. मेरा गड्ढा मेरा शौचालय अभियान के तहत चार से 10 सितंबर तक जिला के सभी पंचायतों में बीडीओ की देखरेख में विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा. जिलास्तर पर स्वयं से बनानेवाले लाभुकों को सम्मानित किया जायेगा. गुणवता में कोई कमी नहीं होनी चाहिए. सभी लाभुक श्रमदान करें. अंतर आत्मा से कार्य करना है. भ्रष्टाचार नहीं चलेगा. श्री भजंत्री ने कहा कि यह सरकारी योजना नहीं है. सम्मान से बढ़ कर कुछ नहीं है. जिला स्तरीय पदाधिकारी ग्राम, पंचायत को गोद लेंगे. जिला ग्राम पंचायत में लक्ष्य के अनुरूप शौचालय निर्माण पूर्ण नहीं होगा, तो संबंधित पदाधिकारी के कार्यालय के शौचालय में ताला जड़ दिया जायेगा. दो महीने के अंदर जिले को ओडीएफ बनाना है.
इन्हें सम्मानित किया गया
स्वच्छ भारत मिशन में उल्लेखनीय कार्य हेतु बांसजोर कोंबाकेरा मुखिया फिलमीना हेंब्रोम, केरसई कोनजोबा मुखिया आसरेन केरकेट्टा, मुखिया बाघडेगा सावित्री देवी, मुखिया टैंसेर पश्चिमी सिलबिया केरकेट्टा, मुखिया किनकेल सुनीता एक्का, मुखिया बासेन शिशिर मिंज, मुखिया केरसई बालासियुस खेस्स, मुखिया टैंसेर पूर्वी धर्म प्रकाश डुंगडुंग, सिमडेगा वीरू मुखिया रजनी देवी, बांसजो कोंबाकेरा मुखिया इमिलिया डांग, बानो साहूबेड़ा वीओ लताकेल आजीविका महिला ग्राम संगठन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही सोसल मोबेलाइज सुनील मिंज, प्रियेय चौबे तथा कनीय अभियंता देव आनंद को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.