सिमडेगा: सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास सोमवार को बीरू पहुंचे. यहां आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य का संपूर्ण विकास ही सरकार उद्देश्य है. तीन वर्ष पूर्व जन धन योजना शुरू की गयी थी. इसके तहत गरीबों ने राज्य में एक लाख खाता खोल कर 29 करोड़ से अधिक […]
सिमडेगा: सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास सोमवार को बीरू पहुंचे. यहां आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य का संपूर्ण विकास ही सरकार उद्देश्य है. तीन वर्ष पूर्व जन धन योजना शुरू की गयी थी. इसके तहत गरीबों ने राज्य में एक लाख खाता खोल कर 29 करोड़ से अधिक राशि जनधन के खाता में जमा की है. इससे जाहिर होता है कि लोग अपनी राशि को बैंक में जमा कर सरकार से जुड़ना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि आजादी के 70 वर्ष के बाद भी जितना बदलाव होना होना चाहिए, उतना नहीं हुआ है. सरकार ने यह महसूस किया है कि कोई भी कार्य जनभागीदारी के बगैर सफल नहीं हो सकता. इसी सोच के तहत गांव की पंचायत सचिवालय को मजबूत करने का बीड़ा उठाया है. पंचायत सचिवालय में पंचायत सेवकों की मदद से पंचायत के गरीबों, बेघरों, विधवाओं व अनाथों का सर्वे कर सूची तैयार की गयी है.
इसी सूची के आधार पर सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभुकों का चयन किया जायेगा. पहले की तरह सूची में नाम जोड़वाने के नाम पर लाभुकों से पैसा बिचौलिया लेते थे. अब इस पर लगाम लगेगी. उन्होंने उम्मीद जतायी कि पंचायत सचिवालय राज्य में गरीबी, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार को खत्म करने में सहायक होगा. सहजता से आपके द्वार में सरकार की सेवाएं उपलब्ध होगी. सरकारी दफ्तरों का चक्कर नहीं लगाना होगा. मुख्यमंत्री ने कहा बहुत जल्द पंचायत सचिवालय की तर्ज पर शहरी क्षेत्रों में सरकार की सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए स्वशासन परिषद का गठन किया जायेगा.
65 करोड़ की पाइप लाइन जलापूर्ति का तोहफा
मुख्यमंत्री ने कहा कि सिमडेगा के लोगों को पेयजल देने के लिए 65 करोड़ की पाइप लाइन जलापूर्ति का तोहफा अाज दिया जा रहा है. स्वच्छ भारत अभियान के तहत वर्ष 2018 तक पूर्ण ओडीएफ का लक्ष्य राज्य सरकार ने तय किया है. जोहार योजना से गरीब आदिवासी परिवारों को परंपरागत मुर्गी एवं पशुपालन से जोड़ा जायेगा. चार से पांच वर्ष के अंदर प्रति वर्ष 1000 बीपीएल परिवारों को रोजगार देकर एपीएल की श्रेणी में लायेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार सभी वर्ग के गरीबों के उत्थान के लिए कृत संकल्प है. वर्ष 2022 तक राज्य को सबसे अमीर और विकसित राज्य बनायेंगे. जिला में बिजली की समस्या को बहुत जल्द दूर करने का आश्वासन देते हुए कहा कि हमारी सरकारी 60 ग्रिड तथा 257 सब स्टेशन बनाने का कार्य तेजी से कर रही है. डिजिटल भुगतान से भ्रष्टाचार खत्म करने की दिशा में इस वर्ष 231 करोड़ फसल बीमा की राशि का भुगतान सीधे लाभुक के खाते में हस्तांतरण किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन स्थलों के विकास से रोजगार की रूपरेखा सरकार ने बनायी है. स्टैंडअप इंडिया के तहत ग्रामीण परिवहन व्यवस्था की मजबूती के लिए चार हजार ग्रामीण बस सेवा की शुरुआत जनसहयोग से की जा रही है.
तीन करोड़ का चेक प्रदान किया
इसके पूर्व राजस्व सचिव बिनय कुमार चौबे ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रदान की जाने वाली छह सेवाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया. कार्यक्रम के दौरान तीन करोड़ का चेक महिला मंडलों, स्मार्ट फोन वितरण योजना के तहत नेहा आजीविका मंडल को स्मार्ट फोन तथा 236 करोड़ रुपये का विभिन्न योजना का उदघाटन तथा शिलान्यास मुख्यमंत्री के हाथों संपन्न हुआ. कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत मुख्यमंत्री बीरू पंचायत भवन के पास एक मकान में जाकर पंचायत स्वयं सेवक के साथ घर बैठे सेवा प्रदान करने के लिए आवेदन भरवाया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अलावा ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, नगर विकास मंत्री श्री सीपी सिंह, सिमडेगा विधायक विमला प्रधान, प्रधान सचिव राजबाला वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील वर्णवाल मुख्य रूप से मौजूद थे.