Advertisement
तीन आरोपी गिरफ्तार
लूटी गयी मोटरसाइकिल बरामद एक आरोपी की तलाश जारी सिमडेगा : सिमडेगा मुफस्सिल पुलिस ने मोटरसाइकिल लूटकांड के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. लूट की मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गयी है. यह जानकारी एसपी राजीव रंजन सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि सलडेगा पहानटोली निवासी राजू यादव, […]
लूटी गयी मोटरसाइकिल बरामद एक आरोपी की तलाश जारी
सिमडेगा : सिमडेगा मुफस्सिल पुलिस ने मोटरसाइकिल लूटकांड के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. लूट की मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गयी है. यह जानकारी एसपी राजीव रंजन सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में दी.
उन्होंने बताया कि सलडेगा पहानटोली निवासी राजू यादव, विकास बड़ाइक, बानाबिरा गोइबेड़ा बरटोली निवासी अनिश सोरेंग एवं सिकरियाटांड़ निवासी राम बानाबिरा डुमरडीह निवासी दुखना कच्छप के घर पहुंचे और रिवाल्वर का भय दिखा कर उनकी मोटरसाइकिल लूट ली. दुखना कच्छप ने मुफस्सिल थाना में लूट का मामला दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाशी शुरू की. इसी क्रम में राजू यादव को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. साथ ही लूटी हुई मोटरसाइकिल (जेएच 20सी-8177) को भी बरामद कर लिया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दो अन्य आरोपी विकास बड़ाइक एवं अनिश सोरेंग को भी उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.
एक अन्य साथी राम फरार है. आरोपियों को गिरफ्तार करने में मुफस्सिल थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह, सअनि अजय कुमार सिंह एवं शस्त्र बल के जवानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. प्रेस कांफ्रेंस में डीएसपी प्रदीप उरांव, पुलिस इंस्पेक्टर रवि शंकर सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्री सिंह उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement