21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं : डीसी

जिला को 25 दिसंबर तक खुले में शौच मुक्त बनाना है स्वच्छता संबंधी साफा सिमडेगा गीत का विमोचन सिमडेगा : नगर भवन में जिला जल एवं स्वच्छता समिति सिमडेगा के तत्वावधान में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत गुरुवार को जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री […]

जिला को 25 दिसंबर तक खुले में शौच मुक्त बनाना है
स्वच्छता संबंधी साफा सिमडेगा गीत का विमोचन
सिमडेगा : नगर भवन में जिला जल एवं स्वच्छता समिति सिमडेगा के तत्वावधान में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत गुरुवार को जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री उपस्थित थे. इस मौके पर शौचालय निर्माण की पंचायतवार समीक्षा की गयी. कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता संबंधी साफा सिमडेगा गीत का विमोचन किया गया.
उपायुक्त श्री भजंत्री ने कहा कि सिमडेगा जिला को 25 दिसंबर 2017 तक खुले में शौच मुक्त बनाना है. संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के अलावा मुखिया एवं जल सहिया लक्ष्य के मुताबिक कार्य करें. गुणवत्तापूर्ण तरीके से शौचालय का निर्माण करें. गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण एेसा हो कि आने वाली पीढ़ी भी इसका उपयोग कर सके. जिला में 97000 शौचालय का निर्माण करना है, जिसमें 33000 हजार शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है.
सकारात्मक सोच एवं मेहनत के साथ कार्य करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि प्रोत्साहन राशि 12000 रुपये दी जायेगी. इसके अलावा लाभुक स्वयं से पैसा लगा कर और बेहतर शौचालय का निर्माण कर सकते हैं.इस अवसर पर उपविकास आयुक्त मनोहर मरांडी, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, सीएस डॉ एजाज अशरफ, डीइओ नीरू पुष्पा टोप्पो के अलावा सभी बीडीओ, कार्यपालक अभियंता पीएचइडी, यूनिसेफ की टीम, मुखिया, जलसहिया, प्रखंड समन्वयक, सोशल मोबिलाइजर व महिला मंडल के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें