चक्रधरपुर : प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ समीर रेनियर खलखो की अध्यक्षता में शुक्रवार को कर्मचारियों की सप्ताहिक बैठक की गयी. बैठक में बीडीओ श्री खलखो ने सभी पंचायत सचिवों और रोजगार सेवकों को मुख्यालय में रहने का निर्देश दिया. तत्पश्चात उन्हें एक सप्ताह के अंदर स्थायी और वर्तमान पता जमा करने को कहा . उन्होंने कहा कि यह निर्देश डीडीसी से मिला है. यदि इसका पालन नहीं होता है तो वेतन निकासी बंद कर दी जायेगी. वहीं साप्ताहिक बैठक में अनुपस्थित पंचायत सचिवों और रोजगार सेवकों के एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया. बाईपी, भरनियां, चैनपुर,
चंद्री, गुलकेड़ा, हथिया, होयोहातु, कुलीतोडांग, केनके, सुरबुड़ा, सिमिदीरी, इटिहासा पंचायत के पंचायत सचिव तथा बाईपी, भरनियां, चैनपुर, चंद्री, गोपीनाथपुर, केरा, केंदो, नलिता, सिमिदीरी और सिलफोड़ी के रोजगार सेवकों के अनुपस्थित रहने पर एक दिन का वेतन कटेगा. वहीं इटोर पंचायत सेवक निरल होरो की लापरवाही पर अगले आदेश तक वेतन निकासी पर रोक लगायी गयी है. बैठक में पंचायत राज पदाधिकारी नित्यानंद शर्मा, बीपीओ मालती बोयपाई, अकाउंटेंट अशोक पुरती, जेई महेश महतो, राजेश पुरती, दरोगा मुंडा, सामू पुरती समेत काफी संख्या में मुखिया आदि मौजूद थे.