सरायकेला : गम्हरिया प्रखंड की कालीकापुर पंचायत अंर्तगत सालडीह गांव में सरकारी शराब दुकान खोलने के विरोध में महिलाओं ने मोरचा खोल दिया है. महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने मंगलवार को डीसी ऑफिस पहुंचकर शराब दुकान अविलंब बंद करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा. इसमें कहा गया कि गांव के बीच में शराब दुकान खोली गयी है. पास में सरकारी स्कूल, अस्पताल, पंचायत भवन और आंगनबाड़ी केंद्र है. शराब दुकान खुलने से स्कूल व आंगनबाडी केंद्र के बच्चों पर बुरा असर पड़ेगा. वहीं गांव का सामाजिक सौहार्द्र भी
Advertisement
शराब दुकान का विरोध ग्रामीणों ने डीसी को सौंपा ज्ञापन
सरायकेला : गम्हरिया प्रखंड की कालीकापुर पंचायत अंर्तगत सालडीह गांव में सरकारी शराब दुकान खोलने के विरोध में महिलाओं ने मोरचा खोल दिया है. महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने मंगलवार को डीसी ऑफिस पहुंचकर शराब दुकान अविलंब बंद करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा. इसमें कहा गया कि गांव के बीच में शराब […]
खराब होगा. महिलाओं ने डीसी से उक्त दुकान का स्थानांतरण करने का आग्रह किया है. विरोध करने वाली महिलाओं में काजल मार्डी, मनीषा टुडू, रायमनी टुडू,आरती, हिसी हांसदा सहित दर्जनों महिलाएं शामिल थी.
सीओ को ज्ञापन : छोटा गम्हरिया में शराब दुकान खोले जाने के विरोध में ग्रामीणों का आन्दोलन जारी है. मंगलवार को जदयू व कुड़मी सेना के सदस्यों के संयुक्त नेतृत्व में महिलाओं ने सीओ को ज्ञापन सौंपकर शराब दुकान बंद करने की मांग की गयी. साथ ही गुरुवार शाम को मशाल जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर जदयू युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डॉ पवन पांडे, शैलेन्द्र महतो, पिंकी महतो, उषारानी महतो, कल्पना पात्रो, मानिक चन्द्र महतो आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement