19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव को लेकर सभी सेल का हुआ गठन : उपायुक्त

सरायकेला : लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी किया जा रहा है. इसी कड़ी में चुनाव को लेकर सभी सेल का गठन कर लिया गया है. सभी सेल में नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. उक्त बातें उपायुक्त हंसराज सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. उन्होंने कहा कि जिले के तीन विधानसभा […]

सरायकेला : लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी किया जा रहा है. इसी कड़ी में चुनाव को लेकर सभी सेल का गठन कर लिया गया है. सभी सेल में नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. उक्त बातें उपायुक्त हंसराज सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. उन्होंने कहा कि जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र खरसावां, सरायकेला व ईचागढ़ सभी अलग अलग लोकसभा क्षेत्र में आते हैं. जिला में चुनाव को लेकर तीन एआरओ बनाने का प्रस्ताव चुनाव आयोग को भेजा गया है.

इसमें सरायकेला विधानसभा के लिए एसडीओ सीबी सिंह, खरसावां में एडीसी संदीप कुमार दोराइबुरू व ईचागढ़ में एसडीओ चांडिल मंजुनाथ भजंत्री को एआरओ बनाने का प्रस्ताव भेज दिया गया है. उन्होंने बताया की जिला में कुल 6,77,314 मतदाता हैं, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 3,46,733 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 3,25,581 है. चुनाव की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गया है. अगर कोई राजनीतिक दल द्वारा सरकारी दिवाल में लेखन या पोस्टर साटा जाता है, तो उसे आचार संहिता का उल्लंघन माना जायेगा और चुनाव आयोग के निर्देश पर कारवाई की जायेगी. साथ ही बिना अनुमति के रैली, जुलूस आदि निकाली जाती है, तो उससे भी आचार संहिता का उल्लंघन माना जायेगा.

चुनाव को लेकर जिला में कंट्रोल रूम का गठन कर लिया गया है. जिला के संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों को चिह्न्ति करने का निर्देश दिया गया है. ताकि उसी आधार पर सुरक्षा बलों की तैनाती कर निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण मतदान संपन्न कराया जा सके. इस मौके पर मेसो परियोजना पदाधिकारी भीष्म सिंह व डीआरडीए डायरेक्टर दिलीप कुमार भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें