खरसावां : महाराष्ट्र के सतारा में आयोजित होने वाले 39 वें जूनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में सरायकेला खरसावां जिला के दो तीरंदाज भाग लेंगे. राजनगर के गोरा हो व गम्हरिया के लुथरु हांसदा इंडियन राउंड में झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे. यह प्रतियोगिता 25 से 28 फरवरी तक आयोजित होगी. पिछले दिनों जमशेदपुर में आयोजित ट्रायल के दौरान दोनों ही तीरंदाजों (गोरा हो व लुथरु हांसदा) ने बेहतर प्रदर्शन के बल पर झारखंड टीम में अपना स्थान बनाया है. सोमवार को जिला के उपायुक्त रमेश घोलप ने दोनों ही तीरंदाजों को सम्मानित किया तथा इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी.
श्री घोलप ने कहा कि सरायकेला खरसावां जिला के तीरंदाजों ने तीरंदाजी खेल के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग छाप छोड़ी है. इस अवसर पर उपस्थित जिला तीरंदाज संघ के सचिव सुमंत मोहंती ने जिला तीरंदाजी संघ के स्थापना काल से अब तक के उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि जिला से अब तक करीब दो दर्जन अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज तथा सौ से अधिक राष्ट्रीय स्तर के तीरंदाज निकले हैं. मौके पर एनडीसी विनय प्रकाश तिग्गा व राजीव कुमार भी उपस्थित थे.