कार्यपालक अधिकारी के खिलाफ खोला मोरचा
सरायकेला : स्लम एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के तहत शहरी क्षेत्र में आइएचएसडीपी योजना के तहत संचालित आवास योजना में लाभुकों को दूसरी किस्त की राशि भुगतान करने की मांग पर नगर पंचायत के नौ वार्ड सदस्यों ने कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ मोरचा खोलते हुए बुधवार से भूख हड़ताल पर बैठ गये हैं.
वार्ड सदस्यों का कहना है कि नगर पंचायत अध्यक्ष व कार्यपालक पदाधिकारी के आपसी मिली भगत से लाभुकों को द्वितीय किस्त का भुगतान नहीं किया जा रहा है. जिससे लाभूकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
भूख हड़ताल पर बैठे नगर पंचायत उपाध्यक्ष अरविंद कवि ने कहा की गरीब लाभूक आवास के लिए अपनी झोपड़ी तोड़ कर उसी जगह में आवास का निमार्ण कर रहे हैं परंतु नगर पंचायत द्वारा पहली किस्त के पश्चात दूसरी किस्त की राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है.
जिससे लाभूकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गरीब अपना घर को तोड़ कर या तो भाड़े के मकान मे रह रहे हैं या किसी दूसरे के बरामदे पर रह रहे हैं.
द्वितीय किस्त के भुगतान की मांग पर विगत एक फरवरी को कार्यपालक पदाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया था और दस फरवरी तक भुगतान करने की मांग किया गया था परंतु इनके द्वारा भुगतान नहीं किया गया है. जिसके कारण मजबूरन वार्ड सदस्य भूख हड़ताल पर बैठे हैं. भूख हड़ताल तब तक जारी रहेगा जब तक द्वितीय किस्त की राशि का भुगतान नहीं होता है.