सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिला समेत चाईबासा चक्रधरपुर व अन्य क्षेत्रों से चांडिल तक जाने के लिए सभी वाहनों को अब 20 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी. कांड्रा-चांडिल पथ पर मानीकुई के पास बने डायवर्सन पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गयी है. इससे अब वाहनों को चांडिल के लिए चौका होते हुए जाना पड़ेगा.
Advertisement
सरायकेला व चाईबासा से और दूर हुआ चांडिल
सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिला समेत चाईबासा चक्रधरपुर व अन्य क्षेत्रों से चांडिल तक जाने के लिए सभी वाहनों को अब 20 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी. कांड्रा-चांडिल पथ पर मानीकुई के पास बने डायवर्सन पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गयी है. इससे अब वाहनों को चांडिल के लिए चौका होते हुए जाना […]
पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने जारी आदेश में कहा है कि अगले निर्देश तक डायवर्सन पर आवाजाही बंद रहेगी. इस संबंध में मौके पर बोर्ड भी लगाने का निर्देश दिया गया है. वर्षा के दिनों में नदी का पानी डायवर्सन के ऊपर से बह रहा है. इसके कारण कभी भी दुर्घटना हो सकती है. डायवर्सन पर दुर्घटना की आशंका को देखते हुए छह अगस्त से अगले आदेश तक के लिए आवाजाही पर रोक लगायी
सरायकेला व चाईबासा से और…
गयी है. इस दौरान सभी प्रकार के वाहनों को कांड्रा से चौका होते हुए चांडिल जाना पड़ेगा. विदित हो कि कांड्रा-चांडिल पथ पर मानीकुई में बने पुल के क्षतिग्रस्त होने के कारण वाहनों की आवाजाही के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत डायवर्सन का निर्माण कराया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement