27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य योजनाओं में और तेजी लायें : निदेशक

सरायकेला : जिला के नोडल पदाधिकारी सह स्वास्थ्य विभाग के निदेशक रमेश प्रसाद ने सरायकेला का दौरा किया और सिविल सजर्न कार्यालय में सभी चिकित्सा पदाधिकारियों संग बैठक कर जिला में संचालित स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा किया. बैठक में एनआरएचएम के तहत संचालित जनन सुरक्षा योजना, टीकाकरण, परिवार नियोजन सहित अन्य स्वास्थ्य योजनाओं की भी […]

सरायकेला : जिला के नोडल पदाधिकारी सह स्वास्थ्य विभाग के निदेशक रमेश प्रसाद ने सरायकेला का दौरा किया और सिविल सजर्न कार्यालय में सभी चिकित्सा पदाधिकारियों संग बैठक कर जिला में संचालित स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा किया.

बैठक में एनआरएचएम के तहत संचालित जनन सुरक्षा योजना, टीकाकरण, परिवार नियोजन सहित अन्य स्वास्थ्य योजनाओं की भी समीक्षा किया गया. बैठक में मातृत्व शिशु मृत्यु दर को रोकने हेतु चलाये जा रहे कार्यक्रम में और तेजी लाने की निर्देश दिया गया.

बैठक को संबोधित करते हुए श्री रमेश प्रसाद ने कहा की सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना है और समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों तक इसका लाभ पहुंचाना है. उन्होंने कहा की वित्तीय वर्ष समाप्त होने में महज दो माह समय शेष है. वित्तीय वर्ष प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धी हासिल करें और स्वास्थ्य योजनाओं का क्रियान्वयन कर खर्च राशि बढायें.

बैठक में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की समीक्षा करते हुए उन्होंने लक्ष्य के अनुरूप प्राप्त उपलब्धी पर संतोष जताया. मौके पर उपनिदेशक अजीत कुमार, सिविल सजर्न डॉ के एन मिश्र, एसीएमओ डॉ एस के झा, आरसीएच पदाधिकारी डॉ के के सहगल , प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजयकुमार, डॉ प्रदीप कुमार के अलावे सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व कार्यक्रम पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें