– कार चालक ने मारी टक्कर
– मुआवजे की मांग पर थाना पहुंचे ग्रामीण
चांडिल : टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 33 पर चौका थाना अंतर्गत दिरलौंग के समीप हुई एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी. इस संबंध में चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिमल कुमार ने बताया कि रांची से टाटा की ओर जा रही ओल्टो कार संख्या जेएच 01 बी 9682 ने दिरलौंग के निकट विरेंद्र लायक नामक व्यक्ति को धक्का मार दिया.
कार के धक्के से विरेंद्र की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत प्रखंड की ओर से दस हजार रुपया प्रदान किया गया.
जानकारी के अनुसार दिरलौंग के निकट तेज गति से आ रही ओल्टो कार ने विरेंद्र लायक नामक व्यक्ति को धक्का मार दिया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पीछा कर कार को आसनबनी के निकट पकड़ लिया और चौका थाना पहुंचाया. कार के धक्के से विरेंद्र की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी.
चौका पुलिस ने सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर भेज दिया. मृतक पेट्रोल पंप पर काम करता था. विरेंद्र की मृत्यु के बाद गुस्साये ग्रामीण मुआवजा की मांग पर चौका थाना पहुंचे. मौके पर चांडिल के डीएसपी बिमल कुमार और पुलिस निरीक्षक ओपी सिंह भी चौका थाना पहुंचे. मृतक के आश्रित को पारिवारिक लाभ योजना के तहत दस हजार रुपया नकद और इंदिरा आवास देने का आश्वासन दिया.