एसएमपी को मिले 78 करोड़आदित्यपुर. सुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना (एसएमपी) को केंद्र सरकार से त्वरित सिंचाई लाभ योजना (एआइबीपी) के तहत 78 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परियोजना के दस काम जारी हैं. जिनमें चांडिल डैम की राइट व लेफ्ट कैनाल नहर गालूडीह बैराज, खरकई बैराज, ईचा डैम आदि के शामिल हैं. चांडिल डैम का 127.88 किमी लंबा लेफ्ट कैनाल लगभग बन गया है. बहरागोड़ा व मानुषमुडि़या में डिस्ट्रीब्यूटरी सिस्टम बन रहा है. मानुषमुडि़या का दस किमी डिस्ट्रीब्यूटरी बन गया है. कई स्थानों के लिये एनएचएआइ से एनओसी लेना है. बहरागोड़ा में यह एनएच के नीचे से गुजरेगा. मानुषमुडि़या में एनएच के लेवल से यह गुजरेगा. इसके लिए फ्लाइओवर बनना है. एनएच को यह 8 स्थानों पर क्रॉस करेगा. नक्शा तैयार कर एनएचएआइ को भेजा जायेगा. नहरों में जितना पानी छोड़ा गया है, उससे 25 हजार हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी. पूरी व्यवस्था हो जाने पर 68 हजार हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी. टाटा-खड़गपुर रेलखंड पर रेलवे लाइन के नीचे से नहर निकाली गयी है. जिसके लिये 9 करोड़ का भुगतान किया गया है.
Advertisement
एसएमपी को मिले 78 करोड़
एसएमपी को मिले 78 करोड़आदित्यपुर. सुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना (एसएमपी) को केंद्र सरकार से त्वरित सिंचाई लाभ योजना (एआइबीपी) के तहत 78 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परियोजना के दस काम जारी हैं. जिनमें चांडिल डैम की राइट व लेफ्ट कैनाल नहर गालूडीह बैराज, खरकई बैराज, ईचा डैम आदि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement